हर गरीब को अपना घर देने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता के तहत पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के यूपी में उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं. इसके आधार पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए आवास मुहैया कराने की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से यूपी का कोटा बढ़ाने की मांग की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि केंद्र सरकार ने सीएम योगी की मांग को मंजूर करते हुए यूपी के कोटे से ग्रामीण इलाकों में गरीबों को दिए जाने वाले घरों का 1.44 लाख का अतिरिक्त कोटा दिया है. साथ ही केंद्र सरकार ने योगी सरकार को 20 अगस्त तक इस योजना के पात्र परिवारों को घर स्वीकृत करने की समयसीमा भी तय कर दी है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत यूपी को अब तक कुल 36.16 लाख आवास आवंटित किए जा चुके हैं.
गांव के गरीबों को अधिक से अधिक संख्या में घर मुहैया कराने के लिए सीएम योगी ने गत 18 मई 2023 को केंद्र सरकार से पीएम आवास योजना के तहत यूपी का कोटा बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने सरकार को लिखे पत्र में दलील दी कि बीते छह साल में इस योजना के सकारात्मक परिणाम मिले हैं. यूपी के ग्रामीण इलाकों में गरीब तबके के लोगों को अब तक 36 लाख से अधिक सस्ते आवास आवंटित किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें, PM Fasal Bima Yojana है तो अल नीनो से क्या डर, किसान ले सकते हैं फसल नुक़सान का मुआवज़ा
ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से यूपी सरकार को भेजे गए पत्र में यूपी में सस्ते आवास का कोटा बढ़ाने की जानकारी दी गई है. मंत्रालय ने इस पत्र में यूपी सरकार को पीएम आवास योजना के यूजर मैनुअल पालन सुनिश्चित करने को कहा है. इसमें कहा गया है कि योजना के यूजर मैनुअल के अनुरूप, राज्य को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कम से कम 60 फीसदी लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यकता है. यह लक्ष्य यूपी के आवास डेटाबेस में उसकी उपलब्धता के आधार पर निर्धारित किया गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रालय ने इस योजना के तहत 20 अगस्त तक पात्र परिवारों को घर स्वीकृत करने को भी कहा है.
पत्र में कहा गया है कि इस योजना की नियमावली के मुताबिक डिजिटल प्लेटफार्म 'आवाससॉफ्ट' पर लक्ष्य तय करने के लिए अपने राज्य के सभी जिला और ब्लॉक को आवश्यक निर्देश जारी करें. जिससे घरों का निर्माण कार्य समय से पूरा हो सके और जरूरतमंद लोगों को घरों की मंजूरी भी जल्द मिल सके. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2.95 करोड़ घरों को आवंटित करने के लक्ष्य के मुताबिक अधूरे निर्माण कार्य वाले शेष घरों का काम पूरा करने के लिए इस योजना को मार्च 2024 तक जारी रखने की मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें, पोल्ट्री फार्मर बोले यूपी में फिर से लागू हो कोल्ड चैन पॉलिसी, ये है वजह
सीएम योगी ने यूपी के हर गरीब को अपना घर देने का वादा करते हुए कहा है कि पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में सभी गरीबों को पक्का घर पाने की हसरत पूरी की जा रही है.सरकार का दृढ़ निश्चय है कि प्रदेश में कोई भी बेघर परिवार, पक्का घर पाने से वंचित न रहे. इस दिशा में आगे बढ़ते हुए यूपी में अब तक कुल 36.16 लाख आवास आवंटित हुए हैं.
यूपी के उपमुख्यमंत्री एवं ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्रामीण इलाकों में गरीबों को सस्ते आवास देने का कोटा बढ़ाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया. मौर्य ने कहा कि इससे गरीब बेघर परिवारों को पक्का घर मिलने का सपना पूरा होगा. उन्होंने
विभाग के अधिकारियों को केंद्र सरकार से मिले अतिरिक्त कोटे के पात्र लोगों को शीघ्र मकान आवंटित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन आवास के लाभार्थियों को शौचालय, नि:शुल्क गैस कनेक्शन, निशुल्क बिजली का कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज हेतु कार्ड देने और 90 एवं 95 दिन की आवास निर्माण हेतु मनरेगा से मजदूरी देने जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today