लखनऊ में 14 जुलाई से लगने वाला है 'आमों का मेला', एक छत के नीचे मिलेगी देश-विदेश की कई वैरायटी

लखनऊ में 14 जुलाई से लगने वाला है 'आमों का मेला', एक छत के नीचे मिलेगी देश-विदेश की कई वैरायटी

लखनऊ की मण्डलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने बताया कि आम महोत्सव 2023 का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक अवध शिल्पग्राम अवध बिहार योजना लखनऊ में प्रस्तावित होगा.

Advertisement
लखनऊ में 14 जुलाई से लगने वाला है 'आमों का मेला', एक छत के नीचे मिलेगी देश-विदेश की कई वैरायटीलखनऊ में 14 जुलाई से लगने वाला है 'आमों का मेला'

राजधानी लखनऊ में हर साल की तरह इस बार भी आम महोत्सव शुरू होने जा रहा है. इस बार यह आम महोत्सव तीन दिन का होगा, जिसमें देश के कोने-कोने के आम यहां पर लाए जाएंगे. हर तरह के आम यहां पर लोगों को खाने के लिए मिलेंगे. यहां पर लोग अपने पसंदीदा आम की खरीदारी कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस बार आम महोत्सव की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है और यह 16 जुलाई तक चलेगा. हर साल की तरह इस बार भी उम्मीद लगाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे. मण्डलायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन मानस के आवागमन के लिए शहर के प्रमुख स्थलों से महोत्सव स्थल तक पर्याप्त मात्रा में उपनगरीय बसों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. उन्होंने आम महोत्सव के दृष्टिगत आयोजन स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, यातायात और पार्किंग सुचारू रूप से संचालन के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए है.

यह महोत्सव शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में होगा. लखनऊ की मण्डलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने बताया कि आम महोत्सव 2023 का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक अवध शिल्पग्राम अवध बिहार योजना लखनऊ में प्रस्तावित होगा. इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं और सभी तैयारियां भी जोरों पर हैं. वहीं किसानों और अतिथियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए जल निगम को निर्देश दिए हैं. साफ-सफाई और जगह-जगह पर डस्टबिन आदि की समुचित व्यवस्था के लिए नगर निगम, विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टालों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के सैंपलों की जांच खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कराने के निर्देश दिए हैं.

इन आमों का होगा जलवा

इस आम महोत्सव में चौसा, दशहरी, तोतापरी, हापुस, सिंधूरा, बैगनपल्ली, मलगोवा, रत्नागिरी और हिमसागर शामिल किए जाएंगे.  वहीं इन आमों में दशहरी आम मिलने की उम्मीद कम है.

आम महोत्सव को लेकर अधिकारियों की बैठक
आम महोत्सव को लेकर अधिकारियों की बैठक

दशहरी आम की नजर आएगी कमी

इस बार आम महोत्सव में मलिहाबाद का मशहूर दशहरी आम कम ही मिलने की उम्मीद है. क्योंकि बारिश और कीड़े लगने की वजह से दशहरी आम का इस बार भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में दशहरी कम ही मात्रा में बचे हुए हैं. देखना यह होगा कि इस आम महोत्सव में लोगों को दशहरी आम मिलते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें:- आधे से भी कम कीमत पर मिल रहा सोलर पम्प, बस 12 जुलाई तक का है मौक

बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक के आम

बता दें कि लखनऊ के इस आम महोत्सव में आप एक ही छत के नीचे बिहार, दक्षिणी क्षेत्र और महाराष्ट्र सहित अलग-अलग प्रदेशों के आमों का स्वाद चख सकते हैं. यही नहीं थाईलैंड के 15 से अधिक वैरायटी वाले आम भी इस महोत्सव में उपलब्ध हैं.

थाईलैंड के आमों की खास चर्चा

इस बार लखनऊ आम महोत्सव में थाईलैंड के आमों की खास चर्चा है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब थाईलैंड के आम लखनऊ वालों को खासा पसंद आ रहे हैं. बताया जा रहा है थाईलैंड के आम का नाम डॉक माई मैंगो है, जो लखनऊ में पहली बार लाया गया है.

(लखनऊ से नवीन लाल सूरी की रिपोर्ट)

POST A COMMENT