यूपी में इस साल वृक्षारोपण अभियान की रणनीति तय करते सीएम याेगी यूपी में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के मकसद से हर साल की तरह इस साल भी 01 से 07 जुलाई तक प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी ने इस वर्ष पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किए है. इसमें आगामी 15 अगस्त को 05 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है. सीएम योगी ने कहा कि 2027 तक यूपी के ग्रीन कवर को बढ़ाकर में 15 प्रतिशत करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है. गौरतलब है कि अभी यूपी का हरित क्षेत्र महज 9 फीसदी है. उन्होंने इस अभियान में हर नागरिक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रदेशवासियों से Plantation Drive को मुहिम बनाकर इसे कामयाब बनाने में अपना योगदान देने की अपील की है. योगी ने भरोसा जताया कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग इस मुहिम में शहर वालों के लिए प्रेरणा के स्रोत बनेंगे.
मुख्यमंत्री योगी ने इस साल पौधारोपण की रणनीति तय करने के लिए आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में वर्ष 2023-24 के दौरान बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पिछले 6 साल से चल रहे इस अभियान के दौरान यूपी में 131 करोड़ पौधे लगाए गए. इससे यूपी का ग्रीन कवर बढ़ने में उल्लेखनीय मदद मिली है.
ये भी पढ़ें, xplained: क्या होती है हीट वेव या लू? कब जारी होता है इसका अलर्ट, क्या हैं बचाव के उपाय? जानें सब कुछ
भारत सरकार की 'State of Forest' रिपोर्ट के अनुसार 2015 से 2021 की अवधि में यूपी के कुल हरित क्षेत्र में 794 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है. योगी ने इस रिपोर्ट के आधार पर कहा कि सरकार ने यूपी के कुल हरित क्षेत्र को मौजूदा स्तर 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य के अनुरूप अगले 05 वर्ष के दौरान यूपी में 175 करोड़ पौधे लगाने और इन्हें संरक्षित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य के अनुरूप ही सभी संबद्ध विभागों को प्रयास करने होंग.
योगी सरकार ने इस साल वृहद पौधारोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत हर विभाग, संस्थान, गांव और हर नागरिक को यह लक्ष्य हासिल करने की मुहिम में शामिल किया गया है. वन विभाग सभी संस्थाओं एवं विभागों के लिए पौधारोपण का लक्ष्य तय कर रहा है. इसी के अनुरूप प्रदेश के हर मंडल का भी लक्ष्य तय किया जाएगा. इस कड़ी में सीएम योगी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में एक साथ 05 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी करने का निर्देश दिया है.
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि आगामी 01 से 07 जुलाई तक पूरे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने, सभी को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने और कचरा प्रबंधन यानी Waste Management के लिए स्कूलों से लेकर गली मोहल्लों में भी जन जागरूकता अभियान चलाए जाएं. इस मुहिम में निबंध लेखन प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों से आम जन को पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जोड़ा जाए. एक सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता अभियान के उपरांत प्रदेश में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश का हरित क्षेत्र बढ़ाने की इस मुहिम में गांवों की अहम भूमिका होगी. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान के चारों ओर पौधारोपण किया जाएगा. वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में जरूरी उपाय किए जाएंगे. योगी ने कहा कि इस वर्ष वन महोत्सव अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कूम से कम 01 हजार पौधे लगाए जाएंगे. योगी ने गांव की तर्ज पर शहरी इलाकों में भी हर वार्ड के लिए पौधारोपण के लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया.
सीएम योगी ने पूरे प्रदेश को ग्रीन पॉकेट्स में बांटने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि यूपी का ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए सघन वृक्षारोपण किया जाएगा. इसके लिए सभी शासकीय परिसरों, संस्थानों, न्यायालय परिसरों/, रेलवे, रक्षा, औद्योगिक परिसरों, सहकारी समितियों एवं अन्य सभी संभव स्थानों पर पौधारोपण किया जाना है.
इनको वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की पौधशालाओं से पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. इस काम में पिछले 6 सालों में बनाई गई हाईटेक नर्सरी मददगार साबित होंगी. उन्होंने कहा कि हर किसी को उच्च गुणवत्ता के पौधे सुलभता से मिल सकें, इसके लिए विधिवत तैयारी और प्रचार-प्रसार किया जाए साथ ही पौधारोपण स्थलों की जियो टैगिंग की जाए.
ये भी पढ़ें, अब कोई आपको घाघ कहे तो गुस्सा नहीं गर्व करना, ये उस कवि का नाम है जिसके कृषि ज्ञान पर फिदा थे अकबर
सीएम योगी ने कहा कि कृषि वानिकी यानी Agroforestry आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने की नीति के अच्छे परिणाम मिले हैं. उन्होंने कहा कि यह किसानों की आय को बढ़ाने में सहायक तो है ही, साथ में इससे नवीन रोजगार का भी सृजन होगा. उन्होंने इस संबंध में आवश्यक प्रयास तेज करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि वन क्षेत्रों को सघन बनाने के लिए शहरी क्षेत्रों काे भी विशेष प्रयास करने होंगे.
योगी ने कहा कि 2 लाख से अधिक आबादी वाले सभी नगरीय निकायों में 'सिटी फारेस्ट' का विकास किया जाएगा. उन्होंने इस काम में निजी क्षेत्रों, और धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को जोड़ने की भी बात कही.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today