खराब गेहूं भी MSP पर खरीदेगी सरकार, इन तीन राज्यों के लिए शर्तों में दी गई ढील

खराब गेहूं भी MSP पर खरीदेगी सरकार, इन तीन राज्यों के लिए शर्तों में दी गई ढील

किसान अपने गेहूं को लेकर परेशान हैं. उनकी चिंता है कि नमी वाला गेहूं बिकेगा या नहीं. इस बार बारिश होने से गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ गई है. ऐसे में केंद्र सरकार ने हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के लिए एमएसपी खरीद के नियमों में कुछ ढील दी है. पहले मध्य प्रदेश को यह सुविधा मिली थी. इसके मुताबिक खराब गेहूं को भी एमएसपी पर खरीदा जाएगा.

Advertisement
खराब गेहूं भी MSP पर खरीदेगी सरकार, इन तीन राज्यों के लिए शर्तों में दी गई ढीलखराब गेहूं को भी एमएसपी पर खरीदेगी सरकार

किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है. इस बार नमी से खराब हुए गेहूं को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाएगा. इसके लिए सरकार ने एमएसपी की शर्तों में कुछ ढील देते हुए गेहूं खरीद को हरी झंडी दे दी है. सुबोध सिंह, अतिरिक्त सचिव, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में गेहूं खरीद में गुणवत्ता मानकों में छूट का आर्डर जारी किया गया है. इन तीनों राज्यों में नमी प्रभावित गेहूं को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी कि एमएसपी पर खरीदा जाएगा. अभी हाल में ऐसा ही आदेश मध्य प्रदेश के लिए जारी किया गया था. आदेश के मुताबिक एमएसपी में कुछ कटौती करते हुए किसानों से गेहूं खरीदने का काम जारी रखा जाएगा.

इस बारे में राजस्थान सरकार की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि हालिया बारिश को देखते हुए रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 में गेहूं की खरीद को लेकर नियमों में कुछ ढील दी जा रही है. पत्र में लिखा गया है कि किसानों की चिंता को दूर करने और उन्हें अफरा-तफरी में सस्ते में गेहूं बेचने से बचाने के लिए एमएसपी के नियमों में कुछ ढील दी जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: सीहोर की शान 'शरबती' गेहूं को मिला GI टैग, अब इसकी खासियत जान लीजिए

राजस्थान सरकार ने कहा है कि गेहूं खरीदने में टूटे दानों की मात्रा में ढील दी जाएगी. अगर दाने की चमक कम रहेगी, उस पर खरीद में ढी जाएगी. इसके लिए एमएसपी में कुछ कटौती की जाएगी, लेकिन किसानों की उपज निश्चित तौर पर खरीदी जाएगी. अभी राजस्थान में गेहूं का एमएसपी 2125 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है जिसमें गेहूं की क्वालिटी के हिसाब से कुछ कटौती की जाएगी.

एमएसपी में कितनी होगी कटौती

  1. अगर गेहूं के लॉट में छह परसेंट तक टूटे दाने या टुकड़े हों तो उसकी एमएसपी में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी.
  2. अगर छह से आठ परसेंट तक गेहूं के दाने टूटे हों तो एमएसपी में प्रति क्विंटल 10.62 रुपये की कटौती होगी
  3. 10 से 12 परसेंट तक गेहूं के दाने टूटे हों तो प्रति क्विंटल 15.93 रुपये की कटौती होगी.
  4. राजस्थान सरकार के मुताबिक, अगर गेहूं में 12 से 14 परसेंट तक टूटे दाने हों तो प्रति क्विंटल 21.25 रुपये की कटौती की जाएगी.
  5. 14 से 16 परसेंट तक गेहूं के दाने टूटे हों तो एमएसपी में 26.56 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की जाएगी.
  6. अगर गेहूं के दाने की चमक और टूटे दानों की मात्रा 16 से 18 परसेंट हो तो प्रति क्विंटल 31.87 रुपये की कटौती की जाएगी.

राजस्थान सरकार के मुताबिक, अगर गेहूं की चमक में 10 परसेंट तक कमी है तो गेहूं की खरीद पूरी एमएसपी पर की जाएगी. 10 परसेंट तक गेहूं की चमक खराब हुई हो तो उसमें किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी. नियम के मुताबिक, अगर गेहूं में चमक 10 परसेंट से लेकर 80 परसेंट तक हो तो प्रति क्विंटल 5.31 रुपये की कटौती की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गेहूं सहित कई अनाजों के भाव में आएगी गिरावट, इन दो बड़ी वजहों से गिरेंगे दाम

ठीक इसी तरह का नियम कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के लिए जारी किया गया था. मध्य प्रदेश सरकार ने एमएसपी के नियमों में ढील के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया था. सबसे पहले मध्य प्रदेश ने ही इसका आग्रह केंद्र सरकार को भेजा था. इसके बाद केंद्र ने गेहूं खरीद के नियमों में ढील की मंजूरी दी थी. वहां भी यही नियम है कि गेहूं की चमक अगर 10 से 80 परसेंट तक कम हुई है तो प्रति क्विंटल एमएसपी पर 5.31 रुपये की कटौती की जाएगी. अब यही नियम पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए लागू हो रहा है. 

MSP में कटौती क्यों

गेहूं की बिक्री पर एमएसपी में कटौती की बात इसलिए उठी है क्योंकि इस बार गेहूं कटनी से ठीक पहले भारी बारिश और ओलावृष्टि देखी गई. इससे गेहूं की क्वालिटी पर गंभीर असर पड़ा है. ऐसे में किसानों के सामने चिंता थी कि उनका अनाज सरकार खरीदेगी या नहीं. इसी चिंता को दूर करते हुए एमएसपी में कटौती करते हुए गेहूं खरीदने का फैसला लिया गया है.

POST A COMMENT