उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 8 वर्षों में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में बड़ा काम और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सरकारी के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 29 बड़ी सिंचाई परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं, जिससे लाखों किसानों को सीधा लाभ मिला है. आपको बता दें फसलों में सिंचाई की समस्या किसानों के लिए बहुत पुरानी है. खास कर खरीफ मौसम के फसलों की बात करें तो इनमें सिंचाई की आवश्यकता ज्यादा होती है. जिससे किसानों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. किसानों को इस मुसीबत से बचाने के लिए यूपी सरकार ने 8 वर्षों में 29 प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं को पूरा किया है.
इन परियोजनाओं से 43,53,850 किसानों को सीधा लाभ मिला है. सिंचाई की सुविधा बढ़ने से खेती की पैदावार बढ़ी है और किसानों की आमदनी में सुधार हुआ है. इन योजनाओं के तहत 19,11,231 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए सक्षम बनाया गया है. इसका मतलब है कि अब अधिक जमीन पर फसलें उगाई जा सकती हैं, जिससे खाद्यान्न उत्पादन में भारी बढ़ोतरी हुई है.
पिछले आठ वर्षों में सात बड़ी सिंचाई परियोजनाएं पूरी की गई हैं:
इन परियोजनाओं से 42,28,355 किसानों को लाभ मिला है और 18,41,932 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई क्षमता बढ़ी है.
ये भी पढ़ें: Poultry Egg: गर्मियों में भी खूब इस्तेमाल किए जा सकते हैं अंडे, जानें क्या बोले एक्सपर्ट
इन परियोजनाओं से निम्न जिलों के किसानों को विशेष रूप से लाभ हुआ है जिसमें मिर्जापुर, प्रयागराज, महोबा, हमीरपुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, बांदा, अमेठी, रायबरेली, इटावा, एटा, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, बाराबंकी, मैनपुरी और ललितपुर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम किसान योजना के ये हैं 6 बड़े अपडेट्स, आसान भाषा में जानें सभी सवालों के जवाब
इसके अलावा, 16 मध्यम स्तर की सिंचाई परियोजनाएं भी पूरी की गई हैं, जिससे 97,312 किसानों को लाभ हुआ है. इससे 64,104 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई क्षमता बढ़ाई गई है. ललितपुर, हमीरपुर, झांसी, चित्रकूट (करबी), मिर्जापुर, रामपुर, महोबा, और महाराजगंज.
ये परियोजनाएं न केवल सिंचाई क्षमता बढ़ा रही हैं, बल्कि जल संरक्षण और बाढ़ नियंत्रण में भी अहम भूमिका निभा रही हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता में सुधार हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार की इन 29 सिंचाई परियोजनाओं से साबित होता है कि राज्य सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे किसानों की स्थिति में सुधार आया है और ग्रामीण विकास को नई दिशा मिली है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today