UP News: योगी सरकार उत्तर प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना किए जाने की दिशा में अग्रसर है. इसी क्रम में उद्यान विभाग की तरफ से किसानों की आय दोगुना करने के लिए एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है. किसानों को निशुल्क प्याज, हरी मिर्च, गोभी, हरा मटर समेत कई हरी सब्जियों का बीज दिया जा रहा है. बागपत के उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने किसान तक से बातचीत में बताया कि 23 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में किसानों को प्याज, हरी मिर्च, गोभी, हरा मटर समेत कई हरी सब्जियों का बीज निशुल्क दे रही है. सरकार की तरफ से कुछ कंपनियों को चिन्हित कर बीज प्रोवाइड कराया गया है. इन कंपनी द्वारा किसानों को कंपनी निशुल्क बीज दे रही है.उन्होंने बताया कि
किसान उद्यान विभाग के ऑफिस जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क बीज प्राप्त कर सकेंगे.
उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने आगे बताया कि विकास भवन, सर्किट हाउस सहित सरकारी कार्यालयों के बाहर निजी कंपनियों के द्वारा कैंप लगाकर निशुल्क बीज का वितरण किया जा रहा है. जितने भी किसान रजिस्ट्रेशन करवाए है सभी को कंपनी द्वारा सब्जियों का बीज फ्री में दिया जाएगा. वहीं सरकार कंपनियों को बीज का भुगतान बाद में करेगी.सरकार की इस कल्याणकारी योजना से किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास किया जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें- Millet Recipe: पीएम मोदी ने की लखनऊ और प्रयागराज के मिलेट्स स्टार्टअप पर चर्चा, ऐसे मिला यूपी में बढ़ावा
बागपत के उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने बताया कि जरूरतमंद किसानों को बीज दिया जाएगा. किसानों को एक एफिडेविट बनवाकर लाना होगा और उसमें बीज खरीदने की असमर्थता जताते हुए एप्लीकेशन अप्लाई करनी होगी. इसके बाद उद्यान विभाग से उसे अप्रूवल दिया जाएगा और कंपनी को दिया जाएगा. उद्यान ऑफिस में स्टॉल लगाकर किसानों को बीज वितरण करेगी. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की गई है.
उद्यान अधिकारी ने बताया कि किसानों को सबसे पहले बीज प्राप्त करने के लिए अपने जिले के उद्यान विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस आसान सी प्रक्रिया से किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठा सकेंगे. किसानों को जमीन के आधार पर बीज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसानों की आय दोगुना करने में अब सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है. किसान जल्द से जल्द सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं. क्योंकि 5 जनवरी के बाद यह स्कीम बंद हो जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today