
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अब तक 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं, और लाभार्थी किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तें होती हैं और कई बार किसान आवेदन में गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण उनकी किस्त अटक सकती है.
यहां हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से किसान इस योजना के पात्र नहीं हैं और आवेदन में किन गलतियों से बचना चाहिए ताकि आपकी किस्त न रुके.
सरकार ने इस योजना के लिए कुछ विशेष नियम बनाए हैं, जिनके अनुसार निम्नलिखित श्रेणियों में आने वाले किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा:
1. संस्थागत भूमि धारक (Institutional Land Holders)
2. ऊंचे पद पर सरकारी अधिकारी और राजनेता
3. टैक्स देने वाले किसान
4. 10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन पाने वाले रिटायर्ड कर्मचारी
5. प्रोफेशनल्स
अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आपके आवेदन में कोई गलती न हो. कई बार किसान छोटी-छोटी गलतियों की वजह से योजना से वंचित रह जाते हैं.
1. ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी न करना
सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य कर दिया है. अगर किसी किसान ने अपना आधार ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो उसकी अगली किस्त रुक सकती है. इसके लिए किसान CSC (Common Service Center) या आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं.
2. आधार नंबर और बैंक खाते का लिंक न होना
अगर किसी किसान का आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो उसे योजना की राशि नहीं मिलेगी. इसलिए यह जरूरी है कि किसान अपने बैंक में जाकर आधार को खाते से लिंक कराएं.
3. बैंक खाता डीबीटी (DBT) से जुड़ा न होना
योजना की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है. अगर किसान का बैंक खाता डीबीटी के लिए रजिस्टर नहीं है, तो पैसा उनके खाते में नहीं आएगा. इसके लिए अपने बैंक में जाकर DBT लिंक करवाना जरूरी है.
4. आवेदन में गलत जानकारी देना
कई बार किसान आवेदन करते समय नाम, बैंक खाता नंबर, आधार नंबर या भूमि संबंधी जानकारी गलत दर्ज कर देते हैं. इसके कारण उनका आवेदन रद्द हो सकता है या फिर किस्त अटक सकती है. आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से जांच लें.
5. जमीन के दस्तावेज सही न होना
पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके पास खेती की जमीन के सही दस्तावेज होते हैं. अगर किसी किसान के पास जमीन के दस्तावेज नहीं हैं या उनमें कोई त्रुटि है, तो उनका आवेदन खारिज हो सकता है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक फायदेमंद योजना है, लेकिन इसका फायदा लेने के लिए पात्रता की शर्तों को पूरा करना जरूरी है. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आपके दस्तावेज सही हों, ई-केवाईसी पूरी हो, आधार बैंक खाते से लिंक हो और डीबीटी सक्रिय हो.
अगर आपने आवेदन में कोई गलती की है, तो इसे जल्द से जल्द सुधार लें ताकि आपकी अगली किस्त न रुके. योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline) 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today