Rajasthan के सीएम ने जारी की किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त, खाते में आए 702 करोड़ रुपये

Rajasthan के सीएम ने जारी की किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त, खाते में आए 702 करोड़ रुपये

Mukhya mantri kisan samman nidhi: प्रदेश के 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर के आधार पर 200 करोड़ रुपए की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई. साथ ही, कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृषि फैकल्टी में पढ़ने वाले 10 हजार 500 छात्राओं को 22 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि भी डीबीटी के जरिये दी गई.

Advertisement
Rajasthan सीएम ने जारी की किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त, खाते में आए 702 करोड़ रुपयेमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश के 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में 702 करोड़ रुपये जमा कराए. यह राशि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की है. केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर राज्य सरकारें भी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि जारी कर रही है. राजस्थान में इसी स्कीम के तहत किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 702 करोड़ रुपये जमा कराए गए.

अजमेर में शुक्रवार को आयोजित एक खास प्रोग्राम में सीएम शर्मा ने रिमोट का बटन दबाकर 70.21 लाख किसानों के खाते में 702 करोड़ रुपये जमा कराए. इसके अलावा अन्य योजनाओं के लिए भी मुख्यमंत्री ने आज पैसे जारी किए. 15 हजार 983 किसानों को ड्रिप/फव्वारा संयंत्रों के लिए 28 करोड़ रुपये से अधिक, 17 हजार से अधिक किसानों को फार्म पौंड, पाइपलाइन, तारबंदी, डिग्गी निर्माण, कृषि यंत्र, जैविक खाद सहित अलग-अलग कार्यों के लिए 74 करोड़ रुपये से अधिक की राशि और सोलर पंप लगाने के लिए 80 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई.

किसानों के खाते में आए करोड़ों रुपये

इसी प्रकार, प्रदेश के 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर के आधार पर 200 करोड़ रुपए की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई. साथ ही, कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृषि फैकल्टी में पढ़ने वाले 10 हजार 500 छात्राओं को 22 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि भी डीबीटी के जरिये दी गई.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के बाद अब यूपी में गाय के दूध से बढ़ेगी पशुपालकों की कमाई, जानें क्या है योगी सरकार का प्लान

किश्त जारी करने के मौके पर सीएम शर्मा ने कहा कि किसान ही हमारी थाली में खाना पहुंचाता है, इसलिए हमने जो वादा किया उसे पूरा किया है. 23 दिसंबर को हम किसान दिवस मनाने जा रहे हैं. शर्मा ने कहा, मुझे पता है कि सर्द रात में किसानों को सिंचाई करना कितना मुश्किल काम होता है. पिछली सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. हमारी सरकार उन्हें प्रगति की राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.

गोपालकों को 1 लाख का चेक दिया

मु्ख्यमंत्री ने कहा कि वे भी किसान परिवार में जन्मे हैं, इसलिए किसानों की समस्या को जानते हैं. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि 2027 से दिन में बिजली मिलेगी जो कि अभी रात की दो जाती है. इससे किसानों को सर्द रात में सिंचाई करने से छुट्टी मिलेगी. पशुपालकों के लिए भी प्रदेश में कई काम हो रहे हैं. पिछली सरकार ने इसमें बीमा घोटाला किया, हमने उसे सुधारने का काम किया है. शुक्रवार के प्रोग्राम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 20 हजार गोपालकों को 1 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन का चेक भी दिया.

ये भी पढ़ें: खेती ही हमें दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगी, कृषि मंत्री बोले- कृषि के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता

 

POST A COMMENT