scorecardresearch
राजस्थान में अब हर खेत को सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली, बजट में सरकार ने किया बड़ा ऐलान

राजस्थान में अब हर खेत को सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली, बजट में सरकार ने किया बड़ा ऐलान

बजट में राजस्थान सरकार ने कहा, 2 लाख 80 हज़ार बिजली से वंचित परिवारो को आगामी दो साल में कनेक्शन दिए जाएंगे. पहली बार राजस्थान में साथ ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे. दीया कुमारी ने प्रदेश में 5 वर्षों 53000 किलोमीटर लंबाई की सड़क नेटवर्क लगभग 7000 करोड़ रुपये बजट में विकसित करने की घोषणा की.

advertisement
राजस्थान बजट में सिंचाई पर जोर राजस्थान बजट में सिंचाई पर जोर

राजस्थान में अब सिंचाई के लिए हर खेत को सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी. इससे किसानों की लागत घटेगी और कमाई बढ़ने का रास्ता साफ होगा. सस्ती बिजली के लिए राजस्थान सरकार ने बुधवार को बजट में बड़ा ऐलान किया. प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं कीं. बजट के मुताबिक, हर खेत बिजली उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में एनर्जी एक्सेस रिफॉर्म किया जाएगा. साथ ही पीएम शौर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत हर जिले में आदर्श शौर्य ग्राम बनाए जाएंगे. हर ग्राम में दो मेगावाट के प्लांट लगाए जाएंगे. इससे किसानों को सस्ते में बिजली मिलेगी.

बजट में सरकार ने कहा, 2 लाख 80 हज़ार बिजली से वंचित परिवारों को आगामी दो साल में कनेक्शन दिए जाएंगे. पहली बार राजस्थान में साथ ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे. दीया कुमारी ने प्रदेश में 5 वर्षों 53000 किलोमीटर लंबाई का सड़क नेटवर्क लगभग 7000 करोड़ रुपये बजट में विकसित करने की घोषणा की. प्रदेश में स्थानीय स्तर पर पेयजल के लिए विधानसभा क्षेत्र में दो वर्षों में 20-20 हैंड पंप और 10 ट्यूबवेल का निर्माण करवाया करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Pm Kisan: खेती में पुरुषों के साथ कंधा मिलाकर काम कर रही हैं महिला किसान, फिर 'सम्‍मान' में भेदभाव क्‍यों

बजट के मुताबिक, नगरीय और औद्योगिक क्षेत्र में हाइब्रिड मॉडल पर सीपीएस, एसपीएस का निर्माण और संचालन कराया जाएगा. जल के अलग-अलग उपयोगों के लिए रिसायकल किया जाना प्रस्तावित है. दीया कुमारी ने कहा, गहलोत सरकार की गलत नीतियों और प्रबंधन के कारण प्रदेश पर आए बिजली संकट से निपटने के लिए भी हमारी सरकार ने आवश्यक कदम उठाने प्रारंभ कर दिए हैं. विकसित राजस्थान 2047 के सपने को साकार करने की दृष्टि से आगामी 10 वर्षों में प्रदेश में विद्युत मांग में संभावित 6 परसेंट वृद्धि दर के लिए भी आवश्यक ऊर्जा उत्पादन की कार्य योजना तैयार की गई है.प्रदेश के लिए 500 नई बसों की खरीद और 800 अनुबंधित बस लेने की घोषणा की गई है. राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा. पर्यटन विकास के लिए 5 हजार करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की गई है..खाटूश्याम जी मंदिर पर 100 करोड़ खर्च होंगे. राज्य के 600 मंदिरों में उत्सवों के लिए 13 करोड़ दिए जाएंगे. दिल्ली मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम बनेगा.

बजट की बड़ी बातें 

  • सभी नगरी क्षेत्रों में बायो पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे. 
  • हर जिले में आदर्श शौर्य ग्राम बनेंगे. 
  • लाइब्रेरी और वाई-फाई कनेक्शन के लिए 150 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
  • 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की घोषणा.
  • जैसलमेर और पूगल में दो नए सोलर पार्क की घोषणा
  • जयपुर एयरपोर्ट की कैपेसिटी 50 लाख से बढ़कर 70 लाख करने की घोषणा
  • किशनगढ़, अजमेर और भीलवाड़ा में फ्लाइ ट्रेनिंग की घोषणा
  • पांच साल में चार लाख नई भर्ती की घोषणा
  • इस साल एक लाख नई नौकरी की घोषणा
  • इस साल में 1,00,000 नई भर्तियां की जाएंगी
  • 5 साल में 10 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने की घोषणा
  • युवा नीति 2024 लाने की भी की घोषणा
  • विश्वविद्यालयों में अब कुलपति नहीं कहे जाएंगे, उन्हें कुलगुरु कहा जाएगा.
  • खेलो इंडिया की तर्ज़ पर राजस्थान में जिला और ब्लॉक स्तर पर खेलो राजस्थान युवा गेम्स का आयोजन
  • राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड शुरू करने की भी घोषणा
  • प्रदेश के खिलाड़ियों को समुचित सिक्योरिटी कवरेज देने के लिए स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम लागू किया जाएगा
  • युवाओं के लिए स्टार्टअप्स के लिए 25 करोड़ रुपये से विशेष प्रोग्राम शुरू होंगे
  • खेलों के विकास के लिए महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा
  • एससी, एसटी, ट्राईबल के लिए 1500 करोड़ का फंड
  • बाबा साहब अंबेडकर आदर्श गांवों को बनाने की योजना
  • गोविंद गुरु जनजातीय योजना की घोषणा 
  • प्रत्येक जिले में प्रचलित खेलों की अकादमी स्थापित करने की घोषणा 
  • एसएमएस स्टेडियम में फिटनेस सेंटर की घोषणा 
  • 10 जिलों में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना 
  • बजट का 8.26 परसेंट खर्च मेडिकल डिपार्टमेंट पर होगा 
  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान CHC की घोषणा 
  • स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना लागू होगा जिसमें वित्तीय सहायता दी जाएगी
  • बजट में 1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की घोषणा 
  • अस्पतालो में मोर्चरी के निर्माण पर 125 करोड़ का खर्च होगा 
  • प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन 
  • सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 5000 की जगह 10000 रुपये दिए जाएंगे 
  • निष्क्रिय 10 ट्रॉमा सेंटर को संचालित किया जाएगा और 6 नाइट ट्रॉमा सेंटर भी बनाए जाएंगे 
  • भरतपुर, बीकानेर और अजमेर के इंजीनियर कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित किया जाएगा 

(शरत कुमार का इनपुट)