भारत की अधिकांश आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खेती पर निर्भर है. हालांकि, सभी किसानों के पास खेती से जुड़ी समस्याओं और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सारी योजनाओं की जानकारी नहीं होती है. वहीं रबी सीजन चल रहा है और किसान बढ़ती हुई ठंड से फसलों में लगने वाले रोगों और अन्य परेशानियों से परेशान हैं. फसलों से संबंधित किसानों की इन्हीं सभी परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है. वहीं सभी किसान इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकें और योजना से जुड़ी किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकें, उसके लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराया गया है. इस नंबर पर कॉल करके किसान सभी सवालों का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आइये जानते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की टोल फ्री नंबर पर क्या-क्या जानकारी मिलती है-
खेती-किसानी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है. वहीं किसान फसल बीमा योजना से संबंधित सभी सवालों के लिए टोल फ्री नंबर 18002091111 पर फोन करके खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपनी भाषा में प्राप्त कर सकते हैं. वहां पर किसानों को अलग-अलग भाषाओं में भी जानकारी मुहैया कराई जाती है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वाले टोल फी नंबर पर कॉल करने पर खेती, खेती में हो रही समस्याओं, खेती से जुड़ा कोई प्रश्न, फसलों में लगने वाले रोग, ठंड से बर्बाद हो रही फसलों से जुड़ी समस्या, सरकार द्वारा चलाई जा रही PMFBY योजन के लाभ लेने और उससे संबंधित विस्तृत जानकारी इस नंबर पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- रुद्रप्रयाग के इस किसान ने दिया 10 लोगों को रोजगार, पशुपालन से हो रही 20 लाख की कमाई
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर वहां बैठे एजेंट किसान की सारी समस्या सुनते हैं और उनकी सहायता करते हैं. वहीं किसानों को और अधिक जानकारी से अवगत कराने के लिए उच्च स्तर के विशेषज्ञ भी होते हैं जो या तो राज्य कृषि विभाग, या भारतीय कृषि अनुसंधान के विशेषज्ञ होते हैं. जो किसानों की सारी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करते हैं.
टोल फ्री नंबर 18002091111 पर कॉल करने पर आपसे आपका नाम, जिला और ब्लॉक पूछा जाता है. उसके बाद आप अपनी समस्या बता कर उनसे सारी जानकारी ले सकते हैं. इस टोल फ्री नंबर पर आप सप्ताह में सभी दिन कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इन नंबर पर कॉल करने का समय सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक का होता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today