यूपी समेत कुछ राज्यों में फसल बीमा में रजिस्ट्रेशन के लिए 2 दिन बचे हैं.किसानों को फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार पीएम फसल बीमा योजना चला रही है. इस योजना के तहत फसलों का बीमा कराने के लिए यूपी समेत कुछ अन्य राज्यों के किसानों को 15 जनवरी तक का समय दिया गया है. यानी किसानों के पास रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 2 दिन ही बचे हैं. किसानों की मदद के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल लिंक और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर 2024 अंतिम तारीख तय की थी. लेकिन, किसानों की शिकायतों और बड़ी संख्या में किसानों के आवेदन नहीं कर पाने पर केंद्र ने और कुछ राज्यों ने 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. किसानों से अपील की गई है कि वह अपनी फसल सुरक्षित करने आर्थिक नुकसान से बचने के लिए तुरंत आवेदन कर लें.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान स्वेच्छा से कम प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं. प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान की स्थिति में उन्हें आर्थिक संकट से नहीं गुजरना पड़ेगा और नुकसान की भरपाई के लिए बीमा राशि मिल जाएगी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए खरीफ सीजन में करीब 9 करोड़ से अधिक आवेदन पहुंचे थे, अब रबी सीजन में भी इतने ही रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसानों को 3 आसान तरीके बताए गए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today