पीएम फसल बीमा का लाभ लेने के लिए बचे सिर्फ 2 दिन, जानिए कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन 

पीएम फसल बीमा का लाभ लेने के लिए बचे सिर्फ 2 दिन, जानिए कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन 

फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 2 दिन का समय और बचा है. किसानों से अपील की गई है कि वह अपनी फसल सुरक्षित करने आर्थिक नुकसान से बचने के लिए तुरंत आवेदन कर लें. यहां बताया जा रहा है कि फसल बीमा के लिए किसान कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं....

Advertisement
पीएम फसल बीमा का लाभ लेने के लिए बचे सिर्फ 2 दिन, जानिए कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन यूपी समेत कुछ राज्यों में फसल बीमा में रजिस्ट्रेशन के लिए 2 दिन बचे हैं.

किसानों को फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार पीएम फसल बीमा योजना चला रही है. इस योजना के तहत फसलों का बीमा कराने के लिए यूपी समेत कुछ अन्य राज्यों के किसानों को 15 जनवरी तक का समय दिया गया है. यानी किसानों के पास रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 2 दिन ही बचे हैं. किसानों की मदद के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल लिंक और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 

फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर 2024 अंतिम तारीख तय की थी. लेकिन, किसानों की शिकायतों और बड़ी संख्या में किसानों के आवेदन नहीं कर पाने पर केंद्र ने और कुछ राज्यों ने 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. किसानों से अपील की गई है कि वह अपनी फसल सुरक्षित करने आर्थिक नुकसान से बचने के लिए तुरंत आवेदन कर लें. 

रबी सीजन में ज्यादा आवेदन की उम्मीद 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान स्वेच्छा से कम प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं. प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान की स्थिति में उन्हें आर्थिक संकट से नहीं गुजरना पड़ेगा और नुकसान की भरपाई के लिए बीमा राशि मिल जाएगी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए खरीफ सीजन में करीब 9 करोड़ से अधिक आवेदन पहुंचे थे, अब रबी सीजन में भी इतने ही रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है. 

किसानों के लिए हेल्पलाइन, चैटबॉट नंबर जारी 

  • किसानों से कहा गया है कि वह पीएम फसल बीमा योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि रक्षक पोर्टल (KRPH) पर विजिट कर सकते हैं. 
  • किसान हेल्पलाइन नबंर 14447 पर कॉल कर सकते हैं. 
  • किसान व्हाट्सऐप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर मैसेज भेजकर सवालों के जवाब पा सकते हैं. 
  • किसान क्रॉप इंश्योरेंस ऐप्लीकेशन डाउनलोड करके सभी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. 
  • इन हेल्पलाइन के जरिए किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट समेत अन्य जानकारी और बीमा की प्रक्रिया समझ सकते हैं. 

फसल बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसानों को 3 आसान तरीके बताए गए हैं. 

  1. बैंक शाखा - किसानों से अपील की गई है कि केसीसी कार्ड धारक अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाएं और पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करें. 
  2. ऑनलाइन वेबसाइट -  इच्छुक किसान ऑफिशियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर खुद भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. 
  3. पोर्टल रजिस्ट्रेशन लिंक - रबी फसलों का बीमा रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान https://pmfby.gov.in/farmerRegistrationForm पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT