उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में हर घर की छत पर सौर पैनल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार 30 हजार युवाओं को 'सूर्य मित्र' के रूप में प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है. मालूम हो कि पिछले वर्ष फरवरी में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की शुरूआत की थी. इस योजना का उद्देश्य देश भर में एक करोड़ घरों पर छतों पर सौर पैनल लगाना है. इसके तहत योगी आदित्यनाथ की लीडरशिप वाली यूपी सरकार प्रदेश में अब तक 25 लाख से ज्यादा सौर पैनल लगा चुकी है.
उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) के एक सीनियर अफसर ने एक न्यूज एजेंसी से जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य में में हर घर में सौर पैनल लगाने के टारगेट को पूरा करने के लिए सौर ऊरर्जा क्षेत्र में स्किल्ड लेबर की बहुत जरूरत होगी.
अफसर ने कहा कि इसके लिए राज्य एजेंसी ने डिस्ट्रिक्ट सेंटर्स और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (आईटीआई) में 30,000 'सूर्य मित्र' को ट्रेंनिंग देने का लक्ष्य रखा है. साथ ही यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में तीन हजार से अधिक युवाओं ने सौर परियोजनाओं के लिए ट्रेनिंग कोर्स पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें - 18वीं किस्त से पहले PM Kisan Samman Nidhi में हुआ बदलाव, जान लें किसान
'सूर्य मित्र' कार्यक्रम की अवधि तीन माह की है. इसमें 600 घंटे का व्यापक प्रशिक्षण शामिल है. इसमें क्लास निर्देश, प्रैक्टिकल लैबोरेटरी वर्क, सौर फोटोवोल्टिक प्रौद्योगिकी संयंत्रों का प्रदर्शन, नौकरी पर प्रशिक्षण, सॉफ्ट स्किल्स और उद्यमिता विकास शामिल है.
यूपीनेडा के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में 18 लाख से ज्यादा घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है. इसके अलावा लगभग दो लाख अतिरिक्त घरों के लिए आवेदन जमा किए जा चुके हैं.
सोलर एनर्जी के उपयोग में वृद्धि को लेकर सरकार ने "नेट बिलिंग/नेट मीटरिंग" सिस्टम शुरू किया है. वहीं, यूपीनेडा ने उत्तर प्रदेश में 10 लाख घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए टाटा समूह के साथ टाईअप किया है. यह पहल वाराणसी से शुरू हुई है. यूपी सरकार प्रशिक्षण के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी के राज्य के हर घर में सौर पैनल लगाने के सपने को पूरा करने के लिए प्रयास कर रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today