प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को पात्र किसानों के खाते में जारी की जाएगी. पीएम किसान वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है. पीएम किसान की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के भागलपुर दौरे के दौरान दी जानी है.
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6,000 रुपये है. भागलपुर दौरे के दौरान, पीएम मोदी कृषि कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा राज्य के अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर 2025 में जारी की गई, जिसमें कुल 9.4 करोड़ किसानों को उनके बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये दिए गए.
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है. इस तरह देश के करोड़ों पात्र किसानों को साल में तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह पैसा, जो सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. इसकी तीन किस्ते हैं-अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च.
इस योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया. यह अब दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) योजना बन गई है.
19वीं किस्त पाने के लिए, किसानों को अपना e-KYC पूरा करना होगा. योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, "PMKISAN रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. OTP-आधारित eKYC PMKISAN पोर्टल पर उपलब्ध है, या बायोमेट्रिक-आधारित eKYC के लिए अपने नजदीकी CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है".
पीएम-किसान की 19वीं किस्त के लिए पात्र होने के लिए, किसी व्यक्ति को नीचे दी गई शर्तों को पूरा करना होगा:
– भारतीय नागरिक
– खेती योग्य भूमि का मालिक होना चाहिए
– छोटा या सीमांत किसान होना चाहिए
– रिटायर्ड व्यक्ति नहीं होना चाहिए जिसे कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलती हो
– इनकम टैक्स दाखिल न किया हो
– संस्थागत भूमिधारक न हो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today