scorecardresearch
PM Kisan Scheme में लोन की सुविधा दे रही सरकार, इन कागजातों की होगी जरूरत, अप्लाई का तरीका भी जानें

PM Kisan Scheme में लोन की सुविधा दे रही सरकार, इन कागजातों की होगी जरूरत, अप्लाई का तरीका भी जानें

भारत में किसानों की अहम भूमिका है, इसलिए कई बार फसल खराब होने के कारण किसानों को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है. इसके लिए भारत सरकार ने इन किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की ताकि किसानों को अतिरिक्त लोन दिया जा सके.

advertisement
पीएम किसान स्कीम पीएम किसान स्कीम

सरकार की ओर से किसानों की सहायता के लिए तमाम अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं से किसानों को कई प्रकार से लाभ मिलता है. इसके बावजूद किसानों को खेती करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. किसी के पास फसल उगाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है, तो कोई किसान कर्ज के तले दबा हुआ है. इसलिए किसानों को आर्थिक मदद की जरूरत होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार पीएम किसान स्कीम (PM Kisan Scheme) में किसानों को लोन की भी सुविधा दे रही है. दरअसल सरकार देश के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए लोन मुहैया कराने की योजना शुरू की है. ऐसे में आइए जानते हैं किन कागजातों की मदद से किसान लोन लेने के अप्लाई कर सकते हैं.

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड?

भारत में किसानों की अहम भूमिका है, इसलिए कई बार फसल खराब होने के कारण किसानों को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है. इसके लिए भारत सरकार ने इन किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है ताकि किसानों को अतिरिक्त लोन दिया जा सके. यह योजना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा शुरू की गई थी. आपको बता दें कि इस योजना में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के साथ बचत खाता भी दिया जाता है. इसके साथ ही इस योजना के तहत किसानों को खेती के लिए बेहद कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन 4 फीसदी की ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है.

ये भी पढ़ें:- ईसबगोल की अधिक उपज के लिए क्या करें? फसल की कटाई का सही तरीका भी जान लें

इन कागजातों की होगी जरूरत

  • बैंक द्वारा जारी किया गया आवेदन पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की प्रति
  • पैन कार्ड की प्रति
  • भूमि के दस्तावेज

अप्लाई करने का ये है तरीका

  • अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • फिर यहां किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
  • आवेदक को जमीन के रिकॉर्ड और बोई गई फसल जैसी आवश्यक जानकारी भरनी होगी
  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में फॉर्म भरे और जमा करें.
  • भरे हुए फॉर्म बैंक शाखाओं में ट्रांसफर करें.
  • इसके बाद बैंकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे मौजूदा किसानों को योजना के तहत लोन दें