प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 28 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16वीं किस्त जारी की थी. इसके लिए केंद्र सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की. इससे 90167496 किसानों को सीधा फायदा पहुंचा. यानी इन किसानों के खाते में 16वीं किस्त की 2000 रुपये सीधे पहुंचे. लेकिन अब किसानों ने 17वीं किस्त का इंतजार शुरू कर दिया है. लेकिन 17वीं किस्त का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो ई-केवाईसी करेंगे. क्योंकि केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है.
पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, पीएम किसान के पंजीकृत पात्र किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. एक ओटीपी-आधारित ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है. किसान बायोमेट्रिक-आधारित ईकेवाईसी के लिए नजदीकी सीएससी केंद्रों से भी संपर्क कर सकते हैं. अगर किसान चाहें, तो घर बैठे-बैठे खुद से ऑनलाइन भी eKYC का काम भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हिसार में ओलावृष्टि से 3 लाख एकड़ में लगी फसल बर्बाद, 57000 किसानों ने मुआवजे के लिए किया अप्लाई
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय सेक्टर की स्कीम है. इस योजना की शुरुआत सीमांत और छोटे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. योजना के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें हर चार महीने में एक बार जारी की जाती हैं. 15वीं किस्त पिछले साल नवंबर में जारी की गई थी, जबकि 16वीं किस्त इस साल फरवरी में जारी की गई थी.
इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जून 2024 में जारी की जा सकती है. हालांकि, लोकसभा चुनाव के कारण इसमें देरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- हिसार में ओलावृष्टि से 3 लाख एकड़ में लगी फसल बर्बाद, 57000 किसानों ने मुआवजे के लिए किया अप्लाई
अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप इसे अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से करवा सकते हैं. यहां आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होता है, जिसके बाद आपकी ई-केवाईसी कर दी जाती है. वहीं, आप खुद आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर भी ई-केवाईसी कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today