किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार आए दिन कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है. इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. ऐसे में देश के सभी पात्र किसानों के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को एक साल के अंदर 6000 रुपये दिए जाते हैं. यह राशि किसानों को तीन किस्तों में 2-2 हजार कर के दी जाती है. इस योजना से जहां एक तरह से किसानों को लाभ मिल रहा है वहीं कई किसान ऐसे भी हैं जो इस योजना का गलत इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. इस धांधली को रोकने के लिए अब सरकार पूरी तरह से हरकत में आ गई है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.
किसानों के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 13 वीं किस्त जारी हो चुकी है. यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार जल्द 14वीं किस्त भी जारी कर सकती है. 14 वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार इस योजना के तहत हो रही धांधली को ठीक करने के लिए एक्शन में आ चुकी है. दरअसल कई किसान ऐसे हैं जो इस योजना के तहत गलत ढंग से पैसे उठा रहे हैं. सरल भाषा में अगर कहा जाए तो इस योजना के लिए योग्य ना होते हुए भी पैसे उठा रहे हैं या फिर एक किसान एक बार से अधिक पैसे उठा रहा है. ऐसे में इस धांधली को रोकने का काम सरकार ने शुरू कर दिया है. सरकार अब इन अपात्र किसानों से पूरे पैसे वसूल रही है. राज्य सरकारों ने गलत तरीके से किस्त उठाने वालों से पैसा वसूलने का काम शुरू कर दिया है. ऐसे किसानों के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लेने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: डबल कमाई की गांरटी है रबी सीजन में मक्के की खेती! किसानों को जागरूक कर रहे कृषि वैज्ञानिक
अगर आपके घर में भी एक ही जमीन पर परिवार के एक से ज्यादा सदस्य पीएम किसान के तहत किस्त ले रहे हैं तो आपको 2000 रुपये की किस्त का पैसा वापस करना होगा. अगर किसी परिवार में एक ही जमीन पर पीएम किसान की किस्त मां, पिता, पत्नी और बेटे को मिल रही है तो उन्हें सरकार को पैसा वापस करना होगा. नियम के मुताबिक पीएम किसान के तहत परिवार का एक ही सदस्य किस्त प्राप्त कर सकता है. अगर आप जानबूझकर ऐसा करते पाए जाते हैं तो आपके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया जा सकता है. इतना ही नहीं अगर आप इस योजना के पात्र नहीं हैं और फिर भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपके खिलाफ भी सरकारी कार्यवाही की जा सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today