Jan Dhan Account: केंद्रीय कृषि मंत्री बोले- महिलाओं को वित्तीय मजबूती दे रही PM Jan Dhan Yojana, आप भी 2.30 लाख का लाभ उठाएं Jan Dhan Account: केंद्रीय कृषि मंत्री बोले- महिलाओं को वित्तीय मजबूती दे रही PM Jan Dhan Yojana, आप भी 2.30 लाख का लाभ उठाएं
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना महिलाओं की प्रगति का आधार बनी है. कुल खाताधारकों में आधे से ज्यादा संख्या महिला खाताधारकों की है. देशभर में 8.50 लाख बैंक मित्रों के जरिए लोगों के जनधन खाते खोले जा रहे हैं. बीते 2 माह में जनधन खातों में जमा राशि में 3 करोड़ की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
पीएम जन धन योजना ने इस साल अगस्त में 9 साल पूरे किए हैं और अब तक 50.76 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं.रिजवान नूर खान - New Delhi,
- Oct 29, 2023,
- Updated Oct 29, 2023, 6:41 PM IST
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग सेवाओं और बीमा सुविधाओं का लाभ देने के लिए जन धन योजना चलाई जा रही है. योजना के तहत खाताधारकों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर और 30 हजार रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जा रहा है. इसके अलावा भी कई तरह की सुविधाएं इस योजना के तहत लाभार्थियों तक पहुंचाई जा रही हैं. देशभर में 8.50 लाख बैंक मित्रों के जरिए लोगों के जनधन खाते खोले जा रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना महिलाओं की प्रगति का आधार बनी है. कुल खाताधारकों में आधे से ज्यादा संख्या महिला खाताधारकों की है.
कृषि मंत्री बोले- 67% खाते ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार 29 अक्टूबर को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना महिलाओं की प्रगति का आधार बन चुकी है. इस योजना के तहत अकेले मध्य प्रदेश की 3.7 करोड़ महिलाओं को उनके खुद के बैंक खाते खोले जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि 67% जनधन खाते ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं.
2 माह में जमा राशि 3 करोड़ बढ़ी
पीएम जन धन योजना ने इस साल अगस्त में 9 साल पूरे किए हैं और अब तक 50.76 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं. पीएम जनधन पोर्टल के अनुसार जनधन खाते खुलवाने के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है.कुल खातों में 56 प्रतिशत से अधिक खाते महिलाओं के हैं.इन खातों में अगस्त में जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2 महीने में बढ़कर अब 29 अक्टूबर तक 2.06 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है. इस तरह 2 माह में जमा राशि 3 करोड़ बढ़ गई है.
जनधन योजना के फायदे (PM Jan Dhan Yojana Benefits)
- बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के अनुसार पीएम जनधन योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों की वित्तीय स्थिति को बदलने में सफल रही है और वयस्कों को बैंक खाता की सुविधा प्रदान की गई है.
- जनधन योजना के तहत न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता के बिना बैंक खाता खोला जा सकता है.
- जन धन खाताधारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा वाला मुफ्त मिलता है.
- जन धन योजना के तहत खाताधारक को 30,000 रुपये का जीवन बीमा का लाभ भी मिलता है.
- जनधन खाताधारक को 10 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है.
- जनधन खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड जारी किया जाता है.
- जनधन खाते में जमा राशि पर खाताधारक को तय दर पर ब्याज मिलता है.
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि सबसे पहले जन धन खाते में ट्रांसफर की जाती है.
- कोई भी भारतीय नागरिक बैंक ऑफ बड़ौदा की नजदीकी शाखा में जाकर जन धन खाता खुलवा सकता है.