PM Kisan Samman Yojana: 76 लाख किसान फिर से पीएम सम्मान निधि से जुड़े, अब झट से खाते में आएगा किस्त का पैसा 

PM Kisan Samman Yojana: 76 लाख किसान फिर से पीएम सम्मान निधि से जुड़े, अब झट से खाते में आएगा किस्त का पैसा 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से छूटे 76 लाख किसानों को फिर से जोड़ दिया गया है. अब इन किसानों के खाते में 16वीं किस्त का पैसा बिना रुके आएगा. इन लाभार्थियों को फिर से जोड़ने के लिए 12 फरवरी से 21 फरवरी तक सैचुरेशन कैंपेन का दूसरा चरण चलाया गया है.

Advertisement
PM Kisan Samman Yojana: 76 लाख किसान फिर से पीएम सम्मान निधि से जुड़े, अब झट से खाते में आएगा किस्त का पैसा पीएम किसान की 16वीं किस्त आने वाली है.

किसानों की कृषि संबंधी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में मदद देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. किसी न किसी वजह से योजना का लाभ लेने से छूटे लाभार्थियों को फिर से योजना से जोड़ने के लिए 12 फरवरी से सैचुरेशन कैंपेन चलाया जा रहा है. इस कैंपेन के जरिए 76 लाख किसानों की खाते संबंधी दिक्कतों, केवाईसी आदि को सुधारकर फिर से योजना से जोड़ा गया है. अब इन 76 लाख किसानों के खाते में अगली किस्त का पैसा आएगा. 

किसानों को सरकार सालाना 6 हजार रुपये दे रही 

पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. पीएम किसान योजना से किसानों को आर्थिक रूप से स्थिरता मिलती है और वे अपनी खेती और कृषि सक्रियता को बेहतर बनाने में सक्षम होते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है. PM Kisan Scheme के तहत प्रति लाभार्थी किसान को 3 बार में 2-2 हजार रुपये करके खाते में भेजे जाते हैं. 

छूटे किसानों के लिए 10 दिन चला कैंपेन 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार पीएम किसान योजना का लाभ देने के लिए 12 फरवरी से 21 फरवरी तक सैचुरेशन कैंपेन चलाया गया है. सैचुरेशन कैंपेन के दौरान 78 लाख छूट लाभार्थियों को फिर से योजना से जोड़ा गया है. सैचुरेशन कैंपने के तहत 10 दिन में उन किसानों की ई-केवाईसी की गई जो पात्र हैं लेकिन उनकी किस्त रुकी हुई थी. अब ऐसे किसानों की अगली किस्त का पैसा सीधे खाते में पहुंचेगा

11 करोड़ किसानों को 2.80 लाख करोड़ मिल चुके 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से देशभर के 8.11 करोड़ किसानों के लिए 15वीं किस्त के रूप में कुल 18.61 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे. वहीं, 2019 से अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15 किस्तों में 2.80 लाख करोड़ रुपये की धनराशि 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को दी जा चुकी है. अब 16वीं किस्त का किसानों को इंतजार है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT