किसानों की कृषि संबंधी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में मदद देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. किसी न किसी वजह से योजना का लाभ लेने से छूटे लाभार्थियों को फिर से योजना से जोड़ने के लिए 12 फरवरी से सैचुरेशन कैंपेन चलाया जा रहा है. इस कैंपेन के जरिए 76 लाख किसानों की खाते संबंधी दिक्कतों, केवाईसी आदि को सुधारकर फिर से योजना से जोड़ा गया है. अब इन 76 लाख किसानों के खाते में अगली किस्त का पैसा आएगा.
पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. पीएम किसान योजना से किसानों को आर्थिक रूप से स्थिरता मिलती है और वे अपनी खेती और कृषि सक्रियता को बेहतर बनाने में सक्षम होते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है. PM Kisan Scheme के तहत प्रति लाभार्थी किसान को 3 बार में 2-2 हजार रुपये करके खाते में भेजे जाते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार पीएम किसान योजना का लाभ देने के लिए 12 फरवरी से 21 फरवरी तक सैचुरेशन कैंपेन चलाया गया है. सैचुरेशन कैंपेन के दौरान 78 लाख छूट लाभार्थियों को फिर से योजना से जोड़ा गया है. सैचुरेशन कैंपने के तहत 10 दिन में उन किसानों की ई-केवाईसी की गई जो पात्र हैं लेकिन उनकी किस्त रुकी हुई थी. अब ऐसे किसानों की अगली किस्त का पैसा सीधे खाते में पहुंचेगा
Great opportunity for farmers to effortlessly complete their eKYC at their closest CSC/SSK Center during the #PMKisanSaturationDrive from Feb 12th to 21st, 2024.
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) February 17, 2024
Don't miss this chance to complete your eKYC hassle-free at your nearest CSC/SSK Center. #PMKisanSammanNidhi pic.twitter.com/w9vzPJEq4g
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से देशभर के 8.11 करोड़ किसानों के लिए 15वीं किस्त के रूप में कुल 18.61 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे. वहीं, 2019 से अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15 किस्तों में 2.80 लाख करोड़ रुपये की धनराशि 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को दी जा चुकी है. अब 16वीं किस्त का किसानों को इंतजार है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today