मध्य प्रदेश में 450 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश में 450 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि लाडली बहनों को 450 रुपये में सिलेडर दिया जाएगा. इसका ऐलान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया. कुछ दिन में राखी का त्योहार आने वाला है, उसे देखते हुए सरकार ने यह ऐलान किया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश में 450 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, सरकार ने किया बड़ा ऐलानमध्य प्रदेश में 450 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

मध्यप्रदेश में लाडली बहनों को 450 रुपये का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी. यह निर्णय आज हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. राखी त्योहार को देखते हुए सरकार ने यह ऐलान किया है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन है. उससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. अभी हाल में सरकार ने कहा था कि राखी के मौके पर लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये की राशि जमा कराई जाएगी. सरकार ने इसे राखी का तोहफा बताया है. भारतीय जनता पार्टी यानी कि BJP ने अपने घोषणा पत्र में इसका वादा किया था. 

मोहन यादव सरकार ने लाडली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही लाडली बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये की राशि में सिर्फ सावन के महीने यानी रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त देने पर भी मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में मोहर लग गई है. कैबिनेट बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. 

सिलेंडर के दाम पर राहत

अभी गैस सिलेंडर 848 रुपये का है जिसमें से 450 लाडली बहना को देना होगा. बाकी 398 रुपये सरकार देगी. इसके लिए 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा पीएम बीमा योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा सरकार कराएगी, जिसका प्रीमियम सरकार भरेगी. 2 लाख का बीमा जो मिलेगा उसमें 1 लाख रुपये दुर्घटना की स्थिति में मिलेगा. इससे 57 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सरकार ने किसानों के लिए एक भी मंडी नहीं बनाई, संसद में बरसे अखिलेश 

इससे पहले 23 जुलाई को रक्षा बंधन से पहले बहनों को मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात देते हुए एक घोषणा की थी. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपये की राशि से अलग होगी. लाडली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाले 1250 रुपये पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आह्वान भी किया है.

 

POST A COMMENT