अपने डीजल पंप को सोलर पंप में बदलवाएं, जल्द उठाएं इस सरकारी योजना का लाभ

अपने डीजल पंप को सोलर पंप में बदलवाएं, जल्द उठाएं इस सरकारी योजना का लाभ

कृषि क्षेत्र में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए सरकार किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी दे रही है. इस योजना के माध्यम से 2 हॉर्स पावर से 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप पर सरकार द्वारा 90% सब्सिडी दी जा रही है, पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना का लाभ 35 लाख किसानों को देने का लक्ष्य रखा गया है.

Advertisement
अपने डीजल पंप को सोलर पंप में बदलवाएं, जल्द उठाएं इस सरकारी योजना का लाभपीएम कुसुम योजना (सांकेतिक तस्वीर)

खरीफ मौसम में फसलों की सिंचाई और खासकर धान की बुवाई के लिए किसानों को अधिक से अधिक पानी की जरूरत होती है. पानी की कमी को पूरा करने के लिए या तो किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं या तो वॉटर पंप की मदद लेते हैं. पंप का इस्तेमाल करने पर किसानों का खर्च काफी बढ़ जाता है. जिस वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. किसानों की इस समस्या को कम करने के लिए सरकार ने एक नई योजना चलाई है. इस योजना की मदद से किसान अपने डीजल पंप को सोलर पंप में आसानी से बदलवा सकते हैं. वो कैसे आइए जानते हैं.

क्या है कुसुम सोलर योजना?

कृषि क्षेत्र में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए सरकार किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी दे रही है. इस योजना के माध्यम से 2 हॉर्स पावर से 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप पर सरकार द्वारा 90% सब्सिडी दी जा रही है, पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना का लाभ 35 लाख किसानों को देने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: सस्ते में सोलर पंप लगाना है तो कुसुम योजना में करें अप्लाई, दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन का जानें प्रोसेस

सोलर की मदद से चलेगा पंप

इस योजना के पहले चरण में डीजल और पेट्रोल से चलने वाले 17.5 लाख पंपों को सोलर पैनल की मदद से चलाया जाएगा. देश के सभी किसान जो डीजल या पेट्रोल पर सिंचाई पंप चलाते हैं, वे अब सौर ऊर्जा की मदद से अपने सिंचाई पंप चला सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसान हैं और अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा, इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सरकार द्वारा दी गई कुछ योग्यताओं को पूरा करके आपको आवेदन करना होगा.

डीजल पंपों को सोलर में बदलने का लक्ष्य

पीएम कुसुम योजना के तहत सरकार ने आने वाले 10 सालों में 17.5 लाख डीजल पंप और 3 करोड़ कृषि पंपों को सोलर पंप में बदलने का लक्ष्य रखा है. सोलर पंप लगाने से सोलर उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी, सरकार ने इसके लिए शुरुआती बजट 500 करोड़ रुपये रखा है.

ये भी पढ़ें: पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है ये सरकार, जानिए कैसे करें आवेदन

पीएम कुसुम योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते हैं.
  • रियायती मूल्य पर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना.
  • कुसुम योजना के पहले चरण में डीजल से चलने वाले 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा.
  • इस योजना से अतिरिक्त मेगावाट बिजली पैदा होगी.
  • इस योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर पैनल पर सरकार 90% सब्सिडी देगी, किसानों को सिर्फ 10% भुगतान करना होगा.
POST A COMMENT