बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई जगहों से फसल नुकसान के मामले सामने आए हैं. इसमें मुख्य रूप से हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. ऐसे में किसानों की समस्या और नुकसान को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने किसानों की रबी फसल की भरपाई के लिए ई-क्षतिपूर्ति मुहिम के तहत सहायता देने की घोषणा की है. इसके लिए किसानों को फसलों के नुकसान का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए किसान 10 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन किसान ले सकते हैं राहत राशि.
सरकार ने कहा है कि किसानों के फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. इसके लिए किसानों को नुकसान हुई फसल के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए किसानों को जरूरी दस्तावेज के तौर पर पहचान पत्र अनिवार्य होगा. वहीं सरकार ने इन तीन जिलों के लिए पोर्टल खेलों हैं, जिसमें अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला शामिल है. इन तीनों जिलों के किसान 10 मार्च तक अपनी फसलों पर मुआवजा लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रकृति की अनिश्चितता से बचाने के लिए बढ़ा कवरेज, जोखिम हुआ कम
— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) February 28, 2024
*ई-क्षतिपूर्ति*
रबी-2024 की फसलों के नुकसान का पंजीकरण
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने हेतु आवेदन आमंत्रित
पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2024
पोर्टल 3 जिलों के लिए खुला *अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला* pic.twitter.com/oCqsQRDNOS
दरअसल रबी की मुख्य फसल गेहूं और तिलहन और दलहन फसलें तैयार होने वाली हैं. ऐसे में हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से कई फसलों को नुकसान हुआ है. वहीं एक मार्च से फिर से हरियाणा में मौसम बदलने के आसार हैं. इतना ही नहीं अगले तीन दिन बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. ऐसे में हरियाणा के अन्य जिलों के किसानों को भी अपनी फसल के नुकसान होने का डर सताने लगा है.
यदि आप हरियाणा के इन तीन जिलों-अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला के किसान हैं और आपकी फसल को नुकसान हुआ है तो आप जल्द से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को www.ekshatipurti.haryana.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. साथ ही किसान अधिक जानकारी के लिए राजस्व अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर 18001802117 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today