हरियाणा में नलकूप के बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें? किन कागजातों की होगी जरूरत

हरियाणा में नलकूप के बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें? किन कागजातों की होगी जरूरत

किसानों को फसल की अच्छी पैदावार के लिए समय पर सिंचाई करना बहुत जरूरी है. जिसके लिए किसानों को आमतौर पर ट्यूबवेल की जरूरत पड़ती है. लेकिन आज भी ज्यादातर किसानों के खेतों में ट्यूबवेल की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण उन्हें अपनी फसलों की सिंचाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और वे समय पर सिंचाई नहीं कर पाते हैं.

Advertisement
हरियाणा में नलकूप के बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें? किन कागजातों की होगी जरूरतहरियाणा ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन

खेती से अच्छी और उन्नत फसल प्राप्त करने के लिए फसलों को कई चीजों की जरूरत होती है. जैसे खाद, पानी, सही मिट्टी, जलवायु आदि. ऐसे में किसान अक्सर फसलों की सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर रहते हैं. लेकिन समय पर बारिश न होने से किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसका असर किसानों की पैदावार पर पड़ता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने किसानों को ये सुविधा दी है. जिसके तहत किसान ट्यूबवेल में बिजली कनेक्शन ले सकते हैं. इसके लिए किसानों को कौन से कागजों की जरूरत होगी और वो कैसे आवेदन करेंगे इसकी जानकारी दी गई है.

सिंचाई के लिए ट्यूबवेल

किसानों को फसल की अच्छी पैदावार के लिए समय पर सिंचाई करना बहुत जरूरी है. जिसके लिए किसानों को आमतौर पर ट्यूबवेल की जरूरत पड़ती है. लेकिन आज भी ज्यादातर किसानों के खेतों में ट्यूबवेल की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण उन्हें अपनी फसलों की सिंचाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और वे समय पर सिंचाई नहीं कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें: CACP की बैठक में MSP गारंटी कानून पर घमासान! किसान नेता रामपाल जाट ने पुरानी सिफारिशों पर आयोग को घेरा

हरियाणा ट्यूबवेल योजना

हरियाणा ट्यूबवेल कनेक्शन योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए शुरू की गई है. जिसके तहत राज्य के किसानों को जल्द से जल्द सुविधाजनक तरीके से ट्यूबवेल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे. तो अगर आप ट्यूबवेल कनेक्शन लेना चाहते हैं. तो यह योजना आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. हरियाणा ट्यूबवेल कनेक्शन एक किसान कल्याण योजना है जिसे राज्य के पूर्व सीएम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया था.

ये भी पढ़ें: अब आधार की तरह बनेगा किसान कार्ड, इसी पर मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ

हरियाणा ट्यूबवेल योजना का उद्देश्य

हरियाणा के 82 हजार किसानों ने अब तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया है. जिसमें से 9039 किसानों ने ट्यूबवेल के लिए फीस भी भर दी है. जिसमें से 7421 किसानों का इस योजना के तहत सर्वे करके उन्हें 4 स्टार या उससे ज्यादा रेटिंग वाला ट्यूबवेल कनेक्शन और मोटर मुहैया कराई जाएगी. जिसकी कीमत 5 स्टार मोनोब्लॉक मोटर से ज्यादा है. इसके अलावा 1728 किसानों को कनेक्शन और मोटर मुहैया कराई जा चुकी है.

योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए. 
  • इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही प्रदान किया जाएगा. 
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए. 
  • किसान के पास अपनी खेती योग्य भूमि होनी चाहिए. 
  • आवेदक किसान कर के दायरे में होना चाहिए.

योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीन संबधित कागजात
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • जाति प्रमाण
POST A COMMENT