डेयरी फार्मिंग को लेकर योगी सरकार ने एक बड़ी पहल की है. सरकार की ‘गोपालक योजना’ के तहत अब आवेदकों को डेयरी व्यवसाय शुरू करने के लिए 9 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. इस योजना के तहत किसान गाय, भैंस या बकरी पालन कर एक स्थायी व्यवसाय खड़ा कर सकें. मामले में दुग्धशाला विकास अधिकारी डॉ राम सागर ने बताया कि यह योजना युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और पशुपालन को व्यावसायिक रूप से बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इससे दूध उत्पादन के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
उन्होंने बताया कि ‘गोपालक योजना’ उत्तर प्रदेश सरकार की एक विशेष पशुपालन योजना है, जिसके तहत पात्र आवेदकों को डेयरी फार्मिंग या पशुपालन व्यवसाय के लिए बैंकों से वित्तीय सहायता दिलाई जाती है. इच्छुक लाभार्थी इस योजना के माध्यम से गाय, भैंस या बकरी पालन का कार्य शुरू कर सकते हैं. इस योजना में आवेदन करने वाले की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं पशुओं के रख-रखाव हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो. दरअसल, योजना का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण और परिवार का राशन कार्ड अनिवार्य है.
डॉ राम सागर के मुताबिक, इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. जहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त करके जमा करना होगा. वहीं आवेदन की जांच के बाद स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा. जिसके बाद आवेदक लोन के लिए निकटतम बैंक शाखा में संपर्क कर 9 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं-
Kharif Sowing: धान, दलहनी फसलों के रकबे में इजाफा, बाजरा और तिलहन की बुवाई घटी
KRIBHCO: अच्छे बीज लगाने के बावजूद फसल कमज़ोर दिख रही है? जानें समस्या का आसान समाधान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today