भारत में पान का एक अलग ही महत्व है. उसमें भी अगर बात मगही पान की हो तो क्या ही कहने. दरअसल उत्तर प्रदेश में जहां बनारसी पान फेमस है, वहीं बिहार में मगही पान लोगों के दिलों पर राज करता है. यहां पर लोग मगही पान को बड़े ही चाव के साथ खाना पसंद करते हैं. वहीं बिहार में गया, औरंगाबाद, नवादा और नालंदा जिले में सबसे अधिक मगही पान की खेती की जाती है. इसको लेकर राज्य सरकार ने राज्य में मगही पान के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए अहम फैसला लिया है. दरअसल बिहार सरकार ने किसानों के लिए पान विकास योजना (2023-24) शुरू की है.
इस योजना के तहत किसानों को पान की खेती करने पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाती है. पान की खेती पर सब्सिडी देने के पीछे सरकार का उद्देश्य राज्य में पान का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है. साथ ही पान की खेती से किसानों को कमाई करने का अच्छा मौका भी मिलेगा.
राज्य सरकार ने पान विकास योजना (2023-24) के तहत 100 वर्ग मीटर से लेकर 300 वर्ग मीटर में मगही पान की खेती पर इकाई लागत 70500 रुपये निर्धारित की है. यानी अगर किसान 300 वर्ग मीटर में मगही पान की खेती करते हैं, तो उन्हें 70500 रुपये पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के तहत मगही पान की खेती करने वाले किसानों को 35250 रुपये मिलेंगे.
पान विकास योजना (2023- 24) अंतर्गत #मगही और #देशी #पान का क्षेत्र विस्तार हेतु ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर 2023 से प्रारंभ। @KumarSarvjeet6 @SAgarwal_IAS @dralokghosh @abhitwittt @HorticultureBih @IPRD_Bihar @Bau_sabour @thiyagarajansm2 @DMNawada @dmnalanda @dmsheikhpura @dm_vaishali pic.twitter.com/ACxO7GB68W
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) November 21, 2023
बिहार के छह जिलों के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसमें औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और वैशाली जिला शामिल हैं. पान विकास योजना (2023-24) के अंतर्गत मगही और देसी पान के क्षेत्र विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर 2023 से शुरू हो गया है. इस योजना का लाभ FPC के सदस्य और व्यक्तिगत किसान दोनों ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- पराली जलना आधा, पॉल्यूशन डबल... अब तो जाग जाओ दिल्ली
किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
यहां जाने के बाद पान विकास योजना (2023- 24) पर क्लिक करें.
इसके बाद पान की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.
यदि आप बिहार के इन छह जिलों के निवासी हैं तो और आप पान की खेती करना चाहते हैं, तो पान विकास योजना (2023-24) के तहत महगी पान की खेती के लिए सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today