`किसानों की सुनेगी सरकार, संवाद के बाद बनेंगी योजनाएं, आदर्श पंचायत को मिलेगा इनाम`

`किसानों की सुनेगी सरकार, संवाद के बाद बनेंगी योजनाएं, आदर्श पंचायत को मिलेगा इनाम`

बिहार के कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला कृषि अधिकारी किसानों से बात करके उनकी वास्तविक जरूरतों के अनुसार योजनाओं का निर्माण करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में बढ़िया काम करने वाले पंचायत को आदर्श पंचायत के तहत पुरस्कार मिलेगा.

Advertisement
`किसानों की सुनेगी सरकार, संवाद के बाद बनेंगी योजनाएं, आदर्श पंचायत को मिलेगा इनाम`विजय कुमार सिन्हा

पटना के कृषि भवन में साल 2025-26 के लिए चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जहां कृषि विभाग की ओर से चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर चर्चा हुई, जिसमें कृषि विभाग द्वारा चलाई जाने वाली योजना लागू करने से पहले जिला के किसानों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा.  इसके साथ ही विभाग इस साल दो पंचायतों को आदर्श पंचायत के रूप में चयन करेगी, जिन्हें एक निश्चित धन राशि दी जाएगी.

बता दें बिहार कि के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में राज्य के सभी जिलों के जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) और सहायक निदेशक (उद्यान) के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

‘किसानों को खुश रखना हमारी जिम्मेदारी’

कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किसान हमारे लिए परमात्मा का स्वरूप हैं, जो हमें जीने की ताकत देते हैं. इसलिए ये सब की जवाबदेही और जिम्मेवारी है कि किसानों की हित में बेहतर काम करें और कृषि विभाग के आत्मा, परमात्मा रूपी अन्नदाताओं से संवाद और संपर्क सुनिश्चित करें. अब बिहार के किसान केवल जीवन निर्वाह का ही नहीं उद्यमिता का प्रतीक बनकर उभरे हैं.

ये भी पढ़ें:- किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े इन 4 फायदों का मिलेगा लाभ, किसान कर सकेंगे उन्नत खेती

 

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को बीज और उर्वरक की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. साथ ही उन्होंने कहा "सभी जिलों में उपलब्ध बीज को जल्द से जल्द किसानों तक पहुंचाया जाए और किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराया जाए, ताकि समय पर रोपाई कर पैदावार में वृद्धि हो सके."

'किसानों से बात करके शुरू हो योजना'

कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य स्तर पर पहली बार एक नई पहल की गई है, जिसमें मुख्यालय स्तर से योजनाओं को लागू करने से पहले जिला स्तरीय पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई है. वहीं, उन्होंने निर्देश दिया कि जिला कृषि अधिकारी किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी वास्तविक जरूरतों के अनुसार योजनाओं का निर्माण करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके.

राज्य में आदर्श पंचायत योजना होगी लागू

कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष "आदर्श पंचायत योजना" के तहत प्रत्येक जिले में दो पंचायतों का चयन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक पंचायत को 20 लाख रुपये की सहयोग राशि दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना और किसानों को हर खेत में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना है. वहीं, जिन जिलों में बारिश कम होती है, उन जिलों में खरीफ मक्का को प्रोत्साहित किया जाएगा और उसके अनुसार भौतिक लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे. इसके अलावा, संकर बीज, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न और मिलेट्स यानी मोटे अनाज जैसी फसलों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.

POST A COMMENT