अब किसानों को फल रखने में नहीं आएगी परेशानी, प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर मिलेगी सब्सिडी

अब किसानों को फल रखने में नहीं आएगी परेशानी, प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार राज्य में बागवानी विकास योजना के अंतर्गत प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर भारी सब्सिडी दे रही है. ऐसे में किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

Advertisement
अब किसानों को फल रखने में नहीं आएगी परेशानी, प्लास्टिक क्रेट और फ्रूट ट्रैप बैग पर मिलेगी सब्सिडीप्लास्टिक क्रेटपर मिलेगी सब्सिडी

बिहार के किसान अब तेजी से बागवानी फसलों की खेती की ओर रुख कर रहे हैं. इसके लिए बिहार सरकार किसानों को बागवानी फसलों जैसे कि फल-फूल और सब्जी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है. लेकिन कई बार किसानों को अपनी फसलों को तोड़कर रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसी ही समस्याओं को देखते हुए बिहार सरकार राज्य में बागवानी करने वाले किसानों को बागवानी विकास योजना के अंतर्गत प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर भारी सब्सिडी दे रही है.

इससे किसानों को फल-फूल और सब्जी की तुड़ाई के साथ ही उन्हें बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी. वहीं इस योजना के अंतर्गत इच्छुक किसान इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल्स को पढ़ें.

सरकार कितनी दे रही सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार राज्य में बागवानी विकास योजना के अंतर्गत प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर भारी सब्सिडी दे रही है. बता दें कि एक प्लास्टिक कैरेट की अनुमानित लागत 400 रुपये की है, जिस पर लाभार्थी किसान को लागत का 80  फीसदी सब्सिडी यानी 320 रुपये दिया जाएगा. इससे लाभार्थी किसानों को मात्र 40 रुपये में एक प्लास्टिक क्रेट मिलेगा. वहीं, एक लेनो बैग की कीमत 20 रुपये हैं जिसपर सरकार 80 फीसदी यानी 16 रुपये दे रही है. इसके अलावा फ्रूट ट्रैप बैग जो 30 रुपये का मिलता है, उस 50 फीसदी यानी 15 रुपये की बंपर सब्सिडी दे रही है. 

कब तक कर सकते हैं आवेदन

राज्य के जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 05 मार्च से शुरू हो गई है. जो 15 मार्च तक चलेगी. इस योजना से संबंधित लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. वहीं, इच्छुक किसान न्यूनतम कम से कम 10 और अधिकतम 50 पीस क्रेट सब्सिडी के तौर पर ले सकते हैं. इसके अलावा न्यूनतम 100 और अधिकतम 1000 पीस लेनो वेग और न्यूनतम 300 और अधिकतम 10000 पीस फ्रूट ट्रैप बैग के लिए आवदेन कर सकते हैं. 

लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए "बिहार कृषि ऐप को गूगल पोस्टोलिक से pray google.com/store/apps/ डाउनलोड करें. इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करके डाउनलोड करें. इसके बाद, अपने DBT लिंक मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें. फिर लॉगिन के बाद स्कीम चुनें. इसके के बाद राज्य योजना के तहत उद्यान विकास योजना के तहत प्लास्टिक क्रेट,  लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग के लिए आवेदन करें और आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन करें. 

किसानों को यहां मिलेगी जानकारी

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग लेना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

POST A COMMENT