केले और आम की खेती पर ये सरकार दे रही है सब्सिडी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

केले और आम की खेती पर ये सरकार दे रही है सब्सिडी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

बिहार सरकार किसानों के लिए राष्ट्रीय बागवानी विकास योजना के अंतर्गत आम और केला का पौधा लगाने के लिए योजना चलाई जा रही है. इस योजना का लाभ लेकर किसान आसानी से आम और केले की खेती कर सकते हैं.

Advertisement
केले और आम की खेती पर ये सरकार दे रही है सब्सिडी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदनकेले और आम की खेती

बेहतर आय के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. वहीं सरकार की ओर से आए दिन कई नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे किसानों को आर्थिक स्थिति में मदद मिलती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए राष्ट्रीय बागवानी विकास योजना के अंतर्गत आम और केला का पौधा लगाने के लिए योजना चलाई जा रही है.

ऐसे में फलों की खेती करने वाले किसान इस योजना का लाभ उठाकर केले और आम की खेती कर सकते हैं. दरअसल बिहार के दरभंगा जिले में 20 हेक्टेयर में केला और 25 हेक्टेयर में आम का पौधा लगाने का लक्ष्य मिला है. इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.

किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी 

इस योजना के तहत इस जिले के किसानों को पहले वर्ष आम और केले का पौधा मिलेगा. दूसरे वर्ष में अगर 90 फीसदी पौधे जीवित रहते हैं, तो उनकी देखरेख के लिए अलग से सब्सिडी की राशि किसान के खाते में जाएगी. पहले वर्ष केले के पौधे के लिए किसानों को 46,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से भुगतान जाएगा. वहीं दूसरे वर्ष उनकी देखरेख के लिए 15,625 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. साथ ही आम के पौधे के लिए पहले साल 30,000 रुपये किसानों को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- ये चोई झाल क्या है जिसका मसाले में इस्तेमाल करते हैं अंडमान के लोग, काली मिर्च का देता है टेस्ट

लाभ लेने के लिए ये दस्तावेज जरूरी

अगर आप बिहार के दरभंगा जिले के किसान हैं वहीं केले और आम की खेती करना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसानों के पास जमीन की एलपीसी या रसीद, फोटो, आधार कार्ड और किसान का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. आवेदन के बाद चयनित किसानों को सब्सिडी दिया जाएगा.

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • किसानों को सबसे पहले बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आपको उद्यान निदेशालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए Online Portal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • वहां पर आपको संरक्षित खेती द्वारा राष्ट्रीय बागवानी विकास योजना के लिए आवेदन का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने नए पेज पर कुछ नियम और शर्तें आएंगी.
  • आपको इन नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़कर जानकारी से सहमत वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा.
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा.
POST A COMMENT