केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पीएम किसान सम्मान निधि के 6 साल पूरे होने पर कई योजनाओं के जरिए किसानों को फायदा पहुंचाने के आंकड़े जारी किए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बीज से बाजार तक किसानों के साथ खड़े हैं. कृषि विकास के लिए केंद्र सरकार जमीनी स्तर पर काम कर रही है. बीज विकास, फसल बीमा, सॉइल हेल्थ कार्ड के लाभार्थियों का डाटा भी शेयर किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मोदी सरकार की ओर से किसान कल्याण की दिशा में शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना करोड़ों छोटे और सीमांत किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत बीते 6 वर्षों में 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि सीधे किसानों के खातों में पहुंची है, जिससे उनके आर्थिक सशक्तीकरण के साथ-साथ कृषि में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बीज से बाजार तक किसानों के साथ खड़े हैं. कहा कि बीते 10 सालों में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि देकर किसानों से MSP पर गेहूं, धान, कपास, दलहन और तिलहन फसलों की खरीद की गई है. 2016 से 2023 तक किसानों को फसल बीमा के रूप में 1.72 लाख करोड़ दिए गए हैं. इसके अलावा देशभर में करीब 25 करोड़ सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों के लिए बनाए गए हैं.
आंकड़ों में बताया गया कि किसानों को खाद सब्सिडी 12 लाख करोड़ रुपये की दी गई है. इससे किसानों को सही समय और किफायती दामों पर खाद की उपलब्धता पक्की हुई है. उन्होंने कहा कि अधिक पैदावार वाले बीज की विकिसत किस्मों की संख्या 1390 से बढ़कर 2900 पहुंच गई है. इसके अलावा वैश्विक दूध उत्पादन में करीब 25 फीसदी हमारा योगदान पहुंच गया है.
मोदी सरकार द्वारा किसान कल्याण की दिशा में शुरू की गई #PMKisan करोड़ों छोटे व सीमांत किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 24, 2025
PM किसान सम्मान निधि के तहत बीते 6 वर्षों में ₹3.5 लाख करोड़ से अधिक की सम्मान राशि सीधे किसानों के खातों में पहुँची है, जिससे उनके आर्थिक सशक्तीकरण के… pic.twitter.com/Ho0v67JKzO
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today