केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कैंप भी लगाए जा रहे हैं. कैंपों के माध्यम से योजना में जिन किसानों के रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं, उनके पंजीयन किए जाएंगे. इसके लिए उदयपुर जिले की नोडल अधिकारी व गिर्वा एसडीएम प्रतिभा वर्मा ने सभी तहसीलदार, विकास अधिकारी, उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति, उपनिदेशक कृषि विस्तार, लीड बैंक मैनेजर और शाखा प्रबंधक पोस्ट ऑफिस को निर्देश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार प्रत्येक ग्राम स्तर पर 23 या 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसमें बताया गया है कि तहसीलदार के माध्यम से हर एक ग्राम पंचायत को पंजीकृत एवं लाभान्वित कृषकों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी. पटवारियों एवं कृषि पर्यवेक्षकों, सी.एस.सी. संचालक को इन कैंपों में आवश्यक रूप से मौजूद रहना होगा.
इसके अलावा पटवारियों की ओर से ग्राम स्तर पर ऐसे किसानों को चिन्हित करना जो योजना के तहत पात्रता रखते हैं, लेकिन उनकी ओर से अभी आवेदन नहीं करवाया गया है, ऐसे किसानों का सी.एस.सी. के माध्यम से आवेदन करवाया जाएगा. साथ ही ऐसे किसान जिनके भूमि विवरण सत्यापित नहीं होने की स्थिति में पोर्टल पर भूमि विवरण का सत्यापन सम्बन्धित तहसीलदार के द्वारा कराया जाएगा.
ये भी पढे़ें- विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन विभाग, तीन लाख वोटर के नाम जुड़ेंगे
वहीं, बैंक खाते को आधार से सीडिंग नहीं होने की स्थिति में संबंधित बैंक के खाते में आधार सीडिंग कराई जाएगी. या फिर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नए खाते खुलवाए जाएं. पटवारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों और सी.एस.सी. संचालक की ओर से योजना से लाभान्वित कृषकों की ई केवाईसी, सीएससी अथवा पीएम किसान मोबाइल एप के माध्यम से कराने के भी निर्देश भी दिए गए हैं. इसके बाद भी अगर कोई किसान इन लाभों से वंचित रहता है तो किसी प्रकार का प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर उदयपुर के पास भेज सकते हैं.
ये भी पढे़ें- Rajasthan: क्लोरीन गैस लीकेज से 30 बीघा में खड़ी फसल झुलसी, किसानों का नुकसान
इधर, विकसित भारत संकल्प यात्रा जयपुर जिले की 9 विधानसभा क्षेत्र में 9 पंचायत समितियों की 17 ग्राम पंचायतों में पहुंची. कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली. जयपुर जिले में ग्राम पंचायत खोराश्यामदास, भूरथल पं.स. जालसू, ग्राम पंचायत बबेरवालों की ढाणी, भोजपुरा कलां पंचायत समिति जोबनेर, गाम पंचायत माथासूला, बहलोड़ पंचायत समिति आंधी, ग्राम पंचायत दोला का बास, विमलपुरा पंचायत समिति गोविन्दगढ़, ग्राम पंचायत कुथाड़ा खुर्द, घाटा पंचायत समिति बस्सी, ग्राम पंचायत रेनवाल मांझी पंचायत समिति माधोराजपुरा, ग्राम पंचायत लुनियावास, बधाल पंचायत समिति किशनगढ़ रेनवाल, सिरोली, दांतली पंचायत समिति सांगानेर एवं ग्राम पंचायत धानोता, मुरलीपुरा पंचायत समिति शाहपुरा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today