Jal Jeevan Mission: राजस्थान में ईडी ने मारे छापे, अधिकारियों, ठेकेदारों से 2.5 करोड़ जब्त

Jal Jeevan Mission: राजस्थान में ईडी ने मारे छापे, अधिकारियों, ठेकेदारों से 2.5 करोड़ जब्त

ईडी ने जयपुर के साथ-साथ अलवर में भी छापेमारी की है. यहां ईडी ने अलवर के बहरोड़ में जलदाय विभाग के एक्सईन मायालाल सैनी के घर पर भी छापे मारे, लेकिन उनके घर पर ईडी को ताला लटका मिला. सैनी के कुक से ईडी ने चाबी लेकर सुबह 11.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक सर्च किया.

Advertisement
Jal Jeevan Mission: राजस्थान में ईडी ने मारे छापे, अधिकारियों, ठेकेदारों से 2.5 करोड़ जब्तराजस्थान में जल जीवन मिशन में हुआ घोटाला, ईडी ने सीज किए 2.5 करोड़ रुपये.

राजस्थान में जल जीवन मिशन में घोटाला हुआ है. जांच के लिए ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेश में जयपुर और अलवर में नौ जगह छापे मारे. छापेमारी में ईडी को योजना से जुड़े अधिकारियों, ठेकेदारों के यहां से 2.5 करोड़ रुपये नकदी मिली है. वहीं, एक किलो सोने की ईंट और करोड़ों की प्रोपर्टी के कागजात मिले हैं. ईडी ने इन्हें जब्त कर लिया है. ईडी ने शुक्रवार सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी.

इसमें रिडायर्ड आरएएस महेश मित्तल, प्रोपर्टी कारोबारी कल्याण सिंह काव्य और संजय बड़ाया, एक्सईएन विशाल सक्सेना, एक्सईन मायालाल सैनी, ठेकेदार पदम चंद जैन, जेडीए नॉर्थ तहसीलदार सुरेश शर्मा और एक रिटायर्ड अधिकारी अमिताभ कौशिक के घरों पर छापे मारे थे. 

अलवर में भी ईडी ने डाले छापे

ईडी ने जयपुर के साथ-साथ अलवर में भी छापेमारी की है. यहां ईडी ने अलवर के बहरोड़ में जलदाय विभाग के एक्सईन मायालाल सैनी के घर पर भी छापे मारे, लेकिन उनके घर पर ईडी को ताला लटका मिला. सैनी के कुक से ईडी ने चाबी लेकर सुबह 11.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक सर्च किया. बता दें कि सैनी को पिछले दिनों एसीबी ने जयपुर के पोलो विक्ट्री होटल के पास 2.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था. 

वहीं, जयपुर में पड़ी रेड के बाद जानकारी आई है कि अमिताभ कौशिक दलाल की तरह मध्यस्थता का काम करता था. छापेमारी में कौशिक से यहां से ही सबसे ज्यादा 1.50 करोड़ रुपये मिले हैं. उधर, बताया जा रहा है कि संजय बड़ाया को ईडी की कार्रवाई की जानकारी मिल चुकी थी. इसीलिए उसने अपना मोबाइल बदल लिया था. इधर, छापेमारी में ईडी की दिल्ली और जयपुर की टीम के साथ-साथ पहली बार गुजरात की टीम भी शामिल हुई है. 

ये भी पढ़ें- 1901 के बाद सबसे शुष्क और गरम रहा अगस्त का महीना, IMD ने जारी की रिपोर्ट

20 हजार करोड़ का घोटाला हुआ हैः किरोड़ी मीणा

जल जीवन मिशन में ईडी की कार्रवाई के लिए बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की शिकायत को आधार बनाया गया है. मीणा ने कहा कि जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपये का घपला हुआ है. इसके सारे दस्तावेज में एजेंसियों को सौंपकर आया हूं.

सरकार की मिलीभगत से ये घोटाला हुआ है. सरकार ने टेंडर प्रभावित करने के लिए ही साइट विजिट का नियम बनाया. वहीं, इस विजिट का प्रमाण पत्र देने का अधिकार अधिकारी को दे दिया. ताकि उन अधिकारियों को टेंडर भरने वाले ठेकेदार की जानकारी मिल सके. यही घपले की जड़ है. जानकारी मिलने से टेंडर पूलिंग हुई और तय रेट से ज्यादा पर टेंडर हुए. 

ये भी पढे़ं- Kharif Crops Sowing: दलहन-त‍िलहन फसलों ने बढ़ाई च‍िंता, धान और मोटे अनाजों ने क‍िया खुश

ईडी की कार्रवाई पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं. ऐसे समय में ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों को केन्द्र सरकार इस्तेमाल करती है. इसका हमें इंतजार था. हालांकि जो भ्रष्ट है उस पर कार्रवाई कीजिए, हम साथ हैं. 


POST A COMMENT