उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पर किसानों की भलाई के लिए नई योजनाएं लाती रहती है. ऐसी ही एक खास योजना है यूपी तारबंदी योजना 2025 (UP Tarbandi Yojana 2025). इस योजना के तहत, राज्य के किसान अपने खेतों की सुरक्षा के लिए कटीले तार (सोलर फेंसिंग) लगवा सकते हैं और इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से 60% तक की सब्सिडी मिलेगी.
अगर आप भी एक किसान हैं और आपकी फसलें आवारा पशुओं से खराब हो जाती हैं, तो यह योजना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां.
यूपी तारबंदी योजना एक सरकारी पहल है जिसका मकसद किसानों की फसलों को आवारा जानवरों से बचाना है. इस योजना में किसान अपने खेतों के चारों ओर सोलर फेंसिंग तार लगवा सकते हैं, जो हल्के करंट से चलता है. इससे जानवरों को चोट तो नहीं लगती, लेकिन वे फसल के पास नहीं जाते.
यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है. सबसे अच्छी बात यह है कि सरकार इस पर कुल खर्च का 60% हिस्सा सब्सिडी के रूप में देती है. किसानों को सिर्फ 40% खर्च उठाना होता है.
यूपी तारबंदी योजना 2025 किसानों के लिए एक बेहतरीन मौका है, अपनी फसलों को सुरक्षित रखने का और आर्थिक नुकसान से बचने का. यदि आपके खेतों में आवारा जानवर फसल को नुकसान पहुंचाते हैं, तो इस योजना का लाभ जरूर उठाएं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today