राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के किसानों को सौगात दी है. प्रदेश के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए राजस्थान में सीएम सम्मान किसान निधि योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत राज्य के 65 लाख से अधिक किसानों के खाते में 1000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल में राजस्थान के टोंक जिले से सीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की और किसानों के खाते में 650 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का विस्तार है. इसमें केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली राशि में और दो हजार रुपये जोड़े जाते हैं.
सीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर जारी किए गए बयान में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने कहा कि राज्य के किसानों के लिए यह एक बेहतरीन योजना है इससे राज्य के किसानों को खेती से जुड़े संकट से निपटने में मदद मिलेगी. योजना के तहत पहली किस्त के तौर पर किसानों के खाते में एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई हैज. जबकि अब 500-500 रुपये की दो किस्त राज्य के पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. यह योजना सही तरीके से चल सकें और लाभुकों को इसका लाभ मिल सके इसके सफल संचालन के लिए सहकारिता विभाग को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Seaweed: बहुत हैं समुद्री शैवाल की खेती के अवसर, जाने देश-विदेश में कैसे होगी मोटी कमाई
राजस्थान के जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं, वे सभी किसान सीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी माने जाएंगे. योजना के तहत 30 जून को पहली किस्त के तौर पर राज्य के 65 लाख किसानों के खाते में 1000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. ऐसे में कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में यह राशि नहीं पहुंची है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पहली किस्त की राशि आपके खाते में पहुंची है या नहीं, तो हम आपको चेक करने का आसान तरीका बता रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त 1 हजार रुपये 65 लाख किसानों को मिले, राजस्थान सरकार ने 650 करोड़ जारी किए
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today