प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि में 2 हजार रुपये बढ़ाने की घोषणा के 22 दिन बाद राजस्थान सरकार ने पहली किस्त के रूप में 1 हजार रुपये लाभार्थियों के खाते में भेज दिए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोंक में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारम्भ समारोह में यह राशि जारी की है. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में हमारी सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि बढ़ाने के वादे को पूरा किया है. आज हमने 65 लाख किसानों को 1 हजार रुपए की पहली किस्त के 650 करोड़ रुपए जारी किए हैं.
राजस्थान सरकार ने राज्य के लाभार्थी किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि में 2 हजार रुपये सालाना की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा 8 जून को की थी. घोषणा के करीब 22 दिन बाद आज पहली किस्त का पैसा किसानों के खाते में भेजने के लिए 650 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र में हमारी सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि बढ़ाने का वादा किया था. हमारी पहली कैबिनेट बैठक में हमने किसान सम्मान निधि बढ़ाने का काम किया है. आज हमने 65 लाख किसानों को 1 हजार रुपए की पहली किस्त के 650 करोड़ रुपए जारी किए हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को 2,000 रुपये वार्षिक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. यह राशि तीन किश्तों में वितरित की जाएगी. पहली किश्त 1,000 रुपये की होगी, जबकि शेष दो किश्तें 500-500 रुपये की होंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता से जो कहते हैं वो करते हैं. हमने युवाओं से सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. हमने कल 20 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का काम किया है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए केंद्र सरकार लाभार्थी किसानों को 2 हजार रुपये की तीन किस्तों में सालाना 6 हजार रुपये देती है. राजस्थान सरकार ने चुनावी वादे के रूप में योजना के लाभार्थी किसानों को 2 हजार रुपये बढ़ाकर देने का वादा किया था. यानी केंद्र सरकार के 6000 रुपये में 2000 अतिरिक्त मतलब राजस्थान के लाभार्थि किसानों को योजना के तहत सालाना 8000 रुपये मिलेंगे.
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुभारम्भ समारोह https://t.co/Prvlew05XA
— CMO Rajasthan (@RajCMO) June 30, 2024
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today