किसानों के लोन के लिए सिबिल स्कोर की शर्त लगाई तो बैंकों पर होगी FIR, फडणवीस ने दिए निर्देश

किसानों के लोन के लिए सिबिल स्कोर की शर्त लगाई तो बैंकों पर होगी FIR, फडणवीस ने दिए निर्देश

अमरावती में राज्य के उपमुख्यमंत्री और अमरावती के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया. किसानों के लिए खरीफ मौसम में कृषि कर्ज के लिए रिजर्व बैंक ने सिबिल स्कोर की शर्त रखी है. फडणवीस ने इस शर्त को हटाने की बात कही. फडणवीस ने कहा है कि अगर सिबिल स्कोर की शर्त बैंक ने डालकर किसानों को कर्ज नहीं दिया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Advertisement
किसानों के लोन के लिए सिबिल स्कोर की शर्त लगाई तो बैंकों पर होगी FIR, फडणवीस ने दिए निर्देशकिसानों के लिए सिबिल स्कोर की शर्त पर देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है

महाराष्ट्र में किसानों को बैंकों से कर्ज देने के लिए सिबिल स्कोर का मुद्दा बेहद छाया हुआ है. जैसे बाकी का लोन होता है, वैसे ही किसानों को कर्ज देने के लिए सिबिल स्कोर की शर्त रखी गई है. इसके विरोध में किसान अपनी आवाज उठा रहे हैं. कई और भी संगठन किसानों के समर्थन में हैं. उनका कहना है कि किसानों को कर्ज देने के लिए सिबिल स्कोर की शर्त नहीं होनी चाहिए क्योंकि वे हमेशा कर्ज की समस्या से जूझते रहते हैं. उनके कर्ज के लेनदेन में भारी उतार-चढ़ाव देखा जाता है. ऐसे में सिबिल स्कोर किसानों को कर्ज दिलाने में मददगार साबित नहीं हो सकता. अब इस मसले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सिबिल स्कोर की शर्त हटाने की बात कही है. 

अमरावती में राज्य के उपमुख्यमंत्री और अमरावती के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया. किसानों के लिए खरीफ मौसम में कृषि कर्ज के लिए रिजर्व बैंक ने सिबिल स्कोर की शर्त रखी है. फडणवीस ने इस शर्त को हटाने की बात कही. फडणवीस ने कहा है कि अगर सिबिल स्कोर की शर्त बैंक ने डालकर किसानों को कर्ज नहीं दिया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. कुछ दिन पहले इसी शर्त को हटाने को लेकर अकोला में किसानों ने बैलगाड़ी मार्च निकाला था. किसानों ने कहा कि सिबिल स्कोर की शर्त के चलते लगभग 90 परसेंट किसानों को कर्ज नहीं मिल सकता.

क्या कहा फडणवीस ने

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसानों के फसल लोन के लिए स्टेट बैंक की कमेटी में यह निर्णय हुआ है कि फसल कर्ज के लिए सिबिल स्कोर की शर्त नहीं रखी जा सकती. इसलिए, जो भी बैंक किसानों को फसल कर्ज देने के लिए यह शर्त लगाएगा, उसके खिलाफ एफआईआर दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. यह बात खुद प्रदेश के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही. 

ये भी पढ़ें: स‍िर्फ एक बदलाव से तीन गुना बढ़ी इनकम, क‍िसानों का रोल मॉडल बन सकते हैं ये दंपति!

इसके साथ ही फडणवीस ने खरीफ मौसम के पूर्व नियोजन के लिए अमरावती में बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने कहा कि इस साल किसानों के लिए बीज, उर्वरक की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगर कम बारिश की वजह से दोबारा बुवाई करने का काम पड़ा तो उसके लिए 211 प्रतिशत ज्यादा बीजों का इंतजाम किया गया है. फडणवीस ने किसानों को हर संभव मदद करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

किसानों को मिल रहा मुआवजा

फडणवीस ने कहा, अमरावती और विदर्भ के कई इलाकों में किसानों को मुआवजे के पैसे मिलते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिलने वाली अनुदान की रकम हो या संजय गांधी निराधार योजना के पैसे. इस मद में किसानों को अनुदान मिलता है और यह पैसा बैंकों के खाते में जमा कराए जाते हैं. लेकिन इस पैसे को बैंकों को कर्ज खाते में जमा नहीं करना चाहिए. फडणवीस ने कहा कि हमें ध्यान में आया है कि बैंक यह सब कर रहे हैं तो उन्हें हमने कड़े निर्देश दिए हैं. लिखित रूप में भी दिए हैं कि ऐसा वे करते हैं तो उन पर कार्यवाही की जाएगी. फडणवीस ने कहा कि इस बार कम बारिश की समस्या होती है, तो सिंचाई के लिए अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सवा आठ लाख क‍िसानों ने एमएसपी पर बेचा चना, खाते में पहुंचेंगे 9694 करोड़ रुपये 

फडणवीस ने कहा कि इस साल बेमौसम बारिश, तूफान और ओलावृष्टि से किसानों का नुकसान हुआ है. नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को तीन किस्तों में पैसा दिया जा रहा है. एक किस्त दिया गया है और अगली दो और किस्त जल्द ही दी जाएगी. साथ ही इस बेमौसम बारिश और तूफान के कारण बिजली कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर का जो नुकसान हुआ है, उसको भी जल्द दुरुस्त करने के लिए नुकसान की भरपाई की जा रही है ताकि किसानों को इस खरीफ मौसम में कोई दिक्कत न हो.

POST A COMMENT