किसानों को घर-घर मिलेगा नर्मदा का पानी, शि‍वराज ने कन्‍नोद में पीएम आवास के लाभार्थ‍ियों को बांटे मंजूरी पत्र

किसानों को घर-घर मिलेगा नर्मदा का पानी, शि‍वराज ने कन्‍नोद में पीएम आवास के लाभार्थ‍ियों को बांटे मंजूरी पत्र

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में देवास जिले के कन्नौद में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटे. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया.

Advertisement
किसानों को घर-घर मिलेगा नर्मदा का पानी, शि‍वराज ने कन्‍नोद में पीएम आवास के लाभार्थ‍ियों को बांटे मंजूरी पत्रकेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में देवास जिले के कन्नौद में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटे. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में किसानों को राहत देने के लिए मां नर्मदा का पानी यहां जल्दी ही आने वाला है, योजना को स्वीकृति मिल गई है.

केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से योजना को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने अधिकारियों ने कहा कि वह कार्य योजना के कार्यान्वयन में इस प्रकार से प्रतिबद्ध होकर कार्य करें कि पानी की समस्या से जूझना ना पड़े.  चौहान ने कहा कि हम नेता नहीं, सेवक हैं. भगवान जीवित जागृत कहीं देखता हूं तो जनता में ही देखता हूं. देवी मां के दर्शन अपनी बहनों और बेटियों में करता हूं. जनता की सेवा ही हमारे लिए भगवान की पूजा है.

सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने की कोश‍िश

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थवयवस्था की रीढ़ है और किसान इसकी आत्मा है. किसान की खेती अगर अच्छी होगी तो यह भगवान की ही पूजा होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेती कैसे आगे बढ़े, यही प्रयास रहता है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि तुअर, उड़द, मसूर को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. गेंहू को भी एमएसपी पर खरीदा जाएगा. सोयाबीन के दाम कम हुए हैं.

उन्होंने कहा कि मैं आने वाले दिनों में ब्राजील जा रहा हूं, वहां सोयाबीन की फसल बंपर होती है. मैंने वैज्ञानिकों को निर्देश दिए हैं कि हाईब्रिड सोयबीन के बीज तैयार करें जिससे सोयाबीन का उत्पादन ज्यादा हो. सोयाबीन के अलावा भी जो तेल आयात होता था उस पर कोई शुल्क नहीं लगता था, जिससे सोयाबीन का दाम और कम हो जाता था. इस बार साढ़े 27 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है, जिससे देश के किसानों की सोयाबीन सस्ते दामों पर नहीं बिके.

प्‍याज के निर्यात से शुल्‍क हटाया

चौहान ने कहा कि प्याज के निर्यात पर पहले 40 प्रतिशत शुल्क लगाया गया था, जिसे बाद में 20 प्रतिशत किया गया और उसे अब जीरो प्रतिशत कर दिया है. चावल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है. आलू, प्याज और टमाटर के दाम भी बहुत कम हो गए हैं. सरकार ने यह तय किया है कि राज्य सरकार की एजेंसी के माध्यम से आलू, प्याज और टमाटर को दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में बेचेगी तो ट्रैक्टर का किराया सरकार देगी.

डिजिटल कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही सरकार

चौहान ने कहा कि यूपीआई की तरह अब एक यूनिक किसान आईडी बन रही है, जिससे एक ही जगह किसान का पूरा रिकॉर्ड हो जायेगा. रिमोट सेन्सिंग के माध्यम से अब खराब फसल का सही आंकलन किया जाता है, जिसमें कोई भी गड़बड़ नहीं कर सकेगा. उन्होंने कहा कि डिजिटल कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं. किसान की जिन्दगी कैसे बेहतर हो इसमें दिन और रात लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि हरेक परिवार के एक न एक सदस्यों को हम आजीविका के काम से जोडेंगे. स्वयं सहायता समूह की दीदीयों का उदाहरण देते हुए चौहान ने कहा कि यहां 11,800 लखपति दीदीयां हर महीने 10 हजार रुपये से ज्यादा कमाती हैं. अपने संबोधन के अंत में केंद्रीय मंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फूले को याद करते हुए उनकी की जयंती के अवसर पर उन्‍हें नमन किया.

POST A COMMENT