किसानों की घटती आय आजकल एक गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है, और यह केवल किसानों के लिए ही नहीं, बल्कि सरकार के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. हालांकि सरकार का कहना है कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस बात को बार-बार दोहराया है. उन्होंने मंगलवार को भी मोदी सरकार की तारीफ करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में खादों की बढ़ी हुई कीमतों से बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं. चौहान ने कहा कि मोदी सरकार का मुख्य उद्देश्य कृषि आय को बढ़ाना है और इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: दलहन और तिलहन की तरफ रुख कर रहे किसान, क्या कम हो जाएगा कपास का दायरा!
शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें से पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक महत्वपूर्ण पहल है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष देती है, जो उनकी आय को बढ़ाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: अधूरा रहेगा गेहूं खरीदी लक्ष्य! जब बाजार दे रहा ज्यादा कीमत तो सरकार को क्यों बेचेंगे किसान?
चौहान ने कहा कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में खादों की कीमतों के बढ़ने के बावजूद किसानों को राहत देने के लिए 1.77 लाख करोड़ रुपये का बजट उर्वरक सब्सिडी के लिए रखा है. इस कदम से किसानों पर उर्वरकों की बढ़ी हुई कीमतों का बोझ नहीं पड़ेगा. इसके अलावा, 75 प्रतिशत से अधिक छोटे और सीमांत किसान मोदी सरकार के तहत 4 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन ले रहे हैं, जिससे उन्हें उत्पादन बढ़ाने और लागत घटाने में मदद मिल रही है.
कृषि मंत्री ने लोकसभा में यह भी कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ उत्पादन में वृद्धि करने, उत्पादन की लागत को कम करने और उनकी उपज को बेचने में मदद कर रही है. किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं, ताकि वे अपने कृषि उत्पाद को बेहतर कीमत पर बेच सकें.
चौहान ने अंत में कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो और उनकी आय में लगातार वृद्धि हो. मोदी सरकार के तहत किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं, और सरकार इस दिशा में हमेशा काम करती रहेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today