गुजरात सरकार ने शुक्रवार को अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया. इस बजट में अब तक की सबसे अधिक राशि दी गई है. इसमें कई योजनाओं की भी शुरुआत हुई है. इसी में एक है नमो लक्ष्मी योजना जो स्कूली बच्चियों के लिए है. वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने 3,32,465 करोड़ का बजट पेश किया जिसमें इस योजना का जिक्र है. बजट में गुजरात सरकार ने ने नमो लक्ष्मी योजना की घोषणा की. इस योजना में क्लास 9-12 तक पढ़ने वाली 10 लाख बच्चियों को 50 हज़ार स्कॉलरशिप दी जाएगी.
गुजरात की एक और ऐसी ही योजना है जो बहुत मशहूर है. इसका नाम है विद्या लक्ष्मी योजना. इस योजना को गुजरात सरकार का शिक्षा मंत्रालय चलाता है. इस योजना में जब कोई बच्ची पहली कक्षा में एडमिशन लेती है, तो उसे 2000 रुपये का बॉन्ड दिया जाता है. ऐसा देखा गया कि गुजरात के गांवों में बच्चियों का स्कूलों में एडमिशन कम हो रहा है और साक्षरता दर भी गिर रही है. इससे पार पाने के लिए सरकार ने विद्या लक्ष्मी योजना की शुरुआत की. इस स्कीम का फायदा अब देखा जा रहा है क्योंकि बच्चियों की साक्षरता दर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः क्या है 'पुधुमई पेन योजना', इस स्कीम के तहत छात्राओं को सरकार क्यों देती है हर महीने 1 हजार रुपये?
विद्या लक्ष्मी योजना में बच्चियों के नाम नर्मदा निधि का 2000 रुपये का बॉन्ड दिया जाता है. यह बॉन्ड उन बच्चियों को दिया जाता है जिनका एडमिशन पहली कक्षा में होता है. साथ ही गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की बच्चियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है. इसकी खास बात ये है कि ग्रामीण इलाके के गरीब परिवारों के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. बच्ची जब आठवीं क्लास में जाती है तो उसे 2000 रुपये का बॉन्ड ब्याज के साथ लौटा दिया जाता है. इसमें बॉन्ड का पैसा बच्ची को दिया जाता है. शुक्रवार को शुरू हुई नमो लक्ष्मी योजना कुछ इसी तरह की है जिसमें बड़ी बच्चियों को स्कॉलरशिप के तहत 50,000 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना में क्लास 9-12 तक पढ़ने वाली 10 लाख बच्चियों को 50 हज़ार स्कॉलरशिप दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः PM Kisan योजना से 11 करोड़ से अधिक किसान हुए लाभान्वित, जानें अब सरकार की क्या है तैयारी
गुजरात के बजट में गर्भवती महिलाओं के लिए नमो श्री योजना की घोषणा की गई है. इस योजना के तहत SC-ST, NFSA, PMJAY जैसे 11 मापदंड के अनुसार गर्भवती महिलाओं को 12 हज़ार की सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही पीएम पोषण योजना मे 60 परसेंट बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. इसी तरह, नमो सरस्वती योजना के तहत कक्षा 11-12 साइंस पढ़ने वाले गरीब - मध्यम वर्गीय विद्यार्थियों को 25 हज़ार की स्कॉलरशिप दी जाएगी. गुजरात सरकार ने अयोध्या धाम में गुजराती यात्रिकों के लिए यात्री भवन बनाने की घोषणा की है. गुजरात में ज़न रक्षक योजना के तहत अब सभी इमर्जेंसी सेवाओं के लिए सिर्फ 112 नंबर डायल करना होगा. इस बजट में नए नंबर की जानकारी दी गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today