बीते एक सप्ताह के दौरान राज्य की महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बड़ी सौगात मिली. जहां 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयास से 75 लाख महिलाओं को 10,000-10,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी.
वहीं, शुक्रवार को 25 लाख महिलाओं के खातों में दस-दस हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. अभी तक एक करोड़ महिलाओं के खाते में यह राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. वहीं, इस राशि की बदौलत आज कई महिलाएं अपना खुद का रोजगार शुरू कर रही हैं. इसमें अरवल की उमा रानी, किशनगंज की रोजी बेगम और रोहतास की पूनम कंवर जैसे अनगिनत उदाहरण इस योजना की ताकत और प्रभाव का परिचय दे रहे हैं.
अरवल जिले की रहने वाली 39 वर्षीय उमा रानी 2021 से नर्सरी और कृषि से जुड़ी हुई हैं. यह कहती हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से उन्हें आर्थिक मजबूती मिली है. वहीं, आने वाले समय में उन्हें उम्मीद है कि उनकी आय में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी. वह कहती हैं कि मेरी एक बेटी है जो पढ़ाई कर रही है. महिला रोजगार योजना की मदद से मैं न केवल अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दूंगी बल्कि आसपास की महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ूंगी.
अब मुझे मजदूरी पर निर्भर नहीं रहना होगा. दस हजार की राशि से दुकान खोलकर परिवार की स्थिति सुधार सकूंगी. ये शब्द हैं किशनगंज की रोज़ी बेगम के, जो लंबे समय से मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती रही हैं. वहीं, दो बेटों और दो बेटियों की मां रोज़ी के पति रजाई भरने का काम करते हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति हमेशा कमजोर रही. अब महिला रोजगार योजना की मदद से रोज़ी प्लास्टिक से बने सामान की दुकान खोलने की तैयारी कर रही हैं. वहीं, संघर्षों से भरी उनकी जिंदगी अब आत्मनिर्भरता और नई उम्मीदों की ओर बढ़ रही है.
रोहतास जिले की पूनम कंवर कहती हैं कि पार्लर से होने वाली कमाई से मैं अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा सुनिश्चित कर सकूंगी. पूनम की जिंदगी का सफर बेहद कठिन रहा. 2017 में कैंसर से पति की मृत्यु के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. वहीं , एक बेटा और दो बेटियों की परवरिश के लिए उन्होंने जीविका से जुड़कर सिलाई-कढ़ाई का काम शुरू किया. आज महिला रोजगार योजना से मिलने वाली राशि के सहारे पूनम ब्यूटी पार्लर खोलने की तैयारी में हैं. उनके लिए यह केवल रोजगार नहीं बल्कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की गारंटी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today