किसानों के लिए बड़ी खबर है जो कि सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन से जुड़ी है. बिहार में किसानों को खेती के लिए फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. इस कनेक्शन की मदद से किसान अपने पंप सेट को चला सकते हैं. खास बात ये कि पंप सेट चलाने के लिए मात्र 55 पैसे यूनिट की दर से बिजली मिलेगी. फ्री बिजली कनेक्शन लगाने के साथ ही मीटर का फिक्स चार्ज भी शून्य रखा गया है. इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
बिहार में जिन किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन चाहिए, उन्हें 28 फरवरी तक आवेदन करना होगा. पूरे बिहार में हर खेत तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का काम चल रहा है. किसान अपने खेतों में मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत फ्री बिजली कनेक्शन ले सकते हैं. राज्य के कई जिले हैं जहां फ्री बिजली कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है. पटना में अभी तक 52 हजार से अधिक किसानों को फ्री कनेक्शन दिया जा चुका है. जून 2025 तक 18,615 और किसानों को कनेक्शन देने का लक्ष्य है जिसके लिए तेजी से काम हो रहा है.
बिहार में 51 पावर सबस्टेशनों से 88 फीडर निकालकर बिजली सप्लाई की जा रही है. सरकार का कहना है कि इस साल अप्रैल तक फीडरों की संख्या 115 हो जाएगी. साथ ही 27 फीडरों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है. साल 2021-22 में यहां फीडरों की संख्या 25 थी जो हर साल तेजी से बढ़ती गई. इस साल अप्रैल तक इसकी संख्या 115 होने की उम्मीद है जिससे बिजली कनेक्शन देने और सिंचाई के लिए लगातार बिजली देने का काम किया जाएगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 2022 तक 30,844 बिजली कनेक्शन वाले किसान थे जो अप्रैल 2024-25 तक 58,253 तक पहुंचने की संभावना है. खेतों तक बिजली सप्लाई करने के लिए 3903 ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं और अप्रैल 1485 ट्रांसफॉर्मर लगाने का लक्ष्य है. इस काम में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और मुख्यमंत्री ग्राम ज्योति योजना की मदद से किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने और ट्रॉसफॉर्मर लगाने का काम चल रहा है.
किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन के लिए 28 फरवरी तक आवेदन देना है. किसान चाहें तो घर बैठे सुविधा ऐप के जरिये फ्री कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस आवेदन के बाद किसानों के खेतों तक फ्री कनेक्शन पहुंचा दिया जाएगा. एक बार फ्री कनेक्शन लगने के बाद किसानों को 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से शुल्क चुकाना होगा. इसके लिए किसान फीडरों और लाइनों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मुख्यालय से लगातार निगरानी की जा रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today