स्पीति में कंगना रनौत का विरोध हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार एक्ट्रेस कंगना रनौत को लाहौल और स्पीति के काजा में भारी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को जब कंगना यहां पर प्रचार के लिए पहुंची तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए. बीजेपी ने आरोप लगाया कि उनके काफिले पर पत्थर भी फेंके गए. यहां के स्थानीय निवासी कंगना की एक पोस्ट को लेकर नाराज हैं जो तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से जुड़ी हुई थी.
कंगना की यह पोस्ट पुरानी थी और उन्होंने उसके लिए माफी भी मांग ली थी. मगर प्रदर्शन के बाद कहा जा सकता है कि जनता अभी तक कंगना से नाराज है. कंगना ने पिछले साल अप्रैल में दलाई लामा को लेकर एक मीम शेयर किया था. रनौत ने दलाई लामा की फोटो के साथ एक मीम ट्वीट किया था इसका टाइटल था, 'दलाई लामा का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया गया.' उनके खिलाफ लोग नारे लगा रहे थे, 'कंगना, वापस जाओ' और 'कंगना वंगाना नहीं चलेगी'. कंगना ने जो मीम ट्वीट किया था उसे फोटोशॉप किया गया था.
यह भी पढ़ें-भारत में रहना, खाना, टैक्स भरना, फिर भी आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने क्यों नहीं डाला वोट
फोटोशॉप की गई तस्वीर में दलाई लामा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पोज देते हुए जीभ निकालते हुए दिखाया गया था. इसके कैप्शन में लिखा था, ' उन दोनों को एक ही बीमारी है, निश्चित रूप से वे दोस्त हो सकते हैं.' इसके बाद, बौद्धों के एक समूह ने मुंबई में उनके ऑफिस के बाहर धरना भी दिया था. बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था और यह बाइडन के दलाई लामा के साथ दोस्ती को लेकर हानि रहित मजाक था. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की बैठक में खलल डालने की कोशिश की और लौटते समय उनके काफिले पर पत्थर फेंके.
यह भी पढ़ें-खट्टर की सुरक्षा में लगे ‘दिल्ली के जवान’, किसानों के विरोध से जुड़ा है पूरा मामला
जयराम ठाकुर बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए कंगना रनौत के साथ काजा गए थे. लाहौल और स्पीति के लिए कांग्रेस के नेता भीषण शाशनी ने दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन तिब्बती आध्यात्मिक नेता के बारे में रनौत की टिप्पणी से आहत कई लोग विरोध में शामिल हो गए. इससे पहले, मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने पूछा था कि कंगना रनौत स्पीति क्यों नहीं गईं और रिकांग पियो से वापस लौट आईं. उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेत्री को डर था कि दलाई लामा के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today