'किसानों पर हुए हर लाठीचार्ज का जवाब देंगे', हरिद्वार में BKU के धरने पर बोले राकेश टिकैत

'किसानों पर हुए हर लाठीचार्ज का जवाब देंगे', हरिद्वार में BKU के धरने पर बोले राकेश टिकैत

स्मार्ट मीटर का विरोध तेज हो गया है. राकेश टिकैत के भारतीय किसान यूनियन गुट ने इस मामले को बड़े स्तर पर उठाया है. इसी कड़ी में गुरुवार को हरिद्वार में कुछ किसानों का दल विरोध प्रदर्शन करने जा रहा था. पुलिस ने बीच में रोक दिया जिसके बाद किसान टोल प्लाजा पर जम गए और वहीं धरना शुरू कर दिया.

Advertisement
'किसानों पर हुए हर लाठीचार्ज का जवाब देंगे', हरिद्वार में BKU के धरने पर बोले राकेश टिकैतकिसान नेता राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन टिकैत (BKU-टिकैत) के कार्यकर्ताओं का हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है. किसान यूनियन के कार्यकर्ता गुरुवार को देहरादून कूच कर रहे थे, तभी उनको टोल प्लाजा पर रोका गया और यहां पर पुलिस द्वारा उन पर लाठीचार्ज किया गया था. इसके बाद किसानों ने यहां पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था. धरना स्थल पर ही खाने और नाश्ते आदि की व्यवस्था किसान यूनियन द्वारा की गई है. धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचने वाले हैं. उसके बाद ही किसान यूनियन की आगे की रणनीति तैयार करके घोषणा की जाएगी.

बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का धरना

किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी उनका यह धरना लगातार जारी रहेगा. उनका कहना है कि वह ऊर्जा भवन का घेराव करने देहरादून जा रहे थे, लेकिन उनको जाने नहीं दिया गया और यहां बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. इसके बाद से उन्होंने यहीं पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है और यह धरना मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा. 

स्मार्ट मीटर के खिलाफ BKU का प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि वह स्मार्ट मीटर का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उसके माध्यम से जो बिल आ रहे हैं, वह उल्टे सीधे आ रहे हैं. सही नहीं आ रहे हैं. लाखों के बिल आ रहे हैं, इसलिए वह नहीं चाहते कि किसानों के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जाए. किसानों के धरने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंच रहे हैं और उनके आने के बाद आगे की आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी.

लाठीचार्ज पर राकेश टिकैत की तीखी प्रतिक्रिया

दूसरी ओर, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुलिस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने अपनी मांगों को लेकर देहरादून की ओर मार्च कर रहे किसानों पर हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज किया." किसानों पर हुए हर लाठीचार्ज का जवाब दिया जाएगा.

यूपीसीएल के मुख्यालय पर धरने का प्रयास

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रुड़की और हरिद्वार के आसपास के इलाकों से किसान देहरादून स्थित उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया. पुलिस ने कहा कि यह सिर्फ़ हाथापाई थी और किसानों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया.

इस पर किसान भड़क गए और बैरिकेड्स लांघने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रुकने को कहा, लेकिन किसान आगे बढ़ते रहे, जिसके बाद पुलिस ने कथित तौर पर उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

POST A COMMENT