दिल्ली की सीमाएं सील करेंगे हरियाणा के किसान, ट्रैक्टर मार्च में सरकार को दी चेतावनी

दिल्ली की सीमाएं सील करेंगे हरियाणा के किसान, ट्रैक्टर मार्च में सरकार को दी चेतावनी

सोमवार को हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. अभी तक किसान आंदोलन का असर हरियाणा में दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जैसे ही आमरण अनशन शुरू किया तो हरियाणा के किसान भी आंदोलन का हिस्सा बन गए. आज किसान नेताओं के आह्वान पर हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैक्टर मार्च निकाले गए तो हरियाणा सरकार की चिंता बढ़ने लगी.

Advertisement
दिल्ली की सीमाएं सील करेंगे हरियाणा के किसान, ट्रैक्टर मार्च में सरकार को दी चेतावनीहरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च

हरियाणा में किसान नेताओं के आह्वान पर आज अलग-अलग इलाकों में किसानों का ट्रैक्टर मार्च निकाला. यह मार्च खनौरी बॉर्डर पर बैठे आंदोलनरत किसानों के समर्थन में था. ट्रैक्टर मार्च में किसानों ने सरकार को चेतावनी दी कि वह मांगें मान लें वरना एक आह्वान पर हरियाणा का किसान दिल्ली की सीमाएं सील कर देगा. इन किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर पिछले 21 दिन से आमरण अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया.

किसान आंदोलन पार्ट 1 को जब किसान नेताओं ने स्थगित किया था तो कुछ मांगों पर सरकार और किसानों के बीच में सहमति बन गई थी. इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग प्रमुख थी. लेकिन इस साल किसान आंदोलन पार्ट 2 में नजारा कुछ और दिख रहा है. दरअसल, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए  पंजाब से आए किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया तो हरियाणा पुलिस ने उन्हें हरियाणा की सीमाओं पर ही रोक डाला. 

डल्लेवाल का अनशन जारी

उसके भी पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठ गए और एमएसपी की मांग मानने का दबाव बनाया. यह अनशन 21वें दिन भी जारी है. इधर शंभू बॉर्डर से किसान दिल्ली कूच की तीन बार नाकाम कोशिश कर चुके हैं. लेकिन हरियाणा पुलिस इसे विफल कर चुकी है. इसके बाद अब किसान संगठनों ने हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है. 

ये भी पढ़ें: डल्लेवाल को कुछ हुआ तो पंजाब रुकेगा नहीं, आपकी कुर्सी सलामत नहीं रहेगी...कांग्रेस MP ने चेताया

इसी ऐलान के तहत हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा में भी किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला और सरकार को चेताया कि अब वे पीछे नहीं हटने वाले हैं. ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि अगर वे आह्वान कर दें तो हरियाणा का किसान दिल्ली को सील कर देगा. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पूरे देश के किसानों से अपील की है कि वे एमएसपी की मांग को लेकर जगह-जगह ट्रैक्टर मार्च निकालें.

सोनीपत में ट्रैक्टर मार्च

इसी क्रम में सोमवार को हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. अभी तक किसान आंदोलन का असर हरियाणा में दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जैसे ही आमरण अनशन शुरू किया तो हरियाणा के किसान भी आंदोलन का हिस्सा बन गए. आज किसान नेताओं के आह्वान पर हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैक्टर मार्च निकाले गए तो हरियाणा सरकार की चिंता बढ़ने लगी. 

किसान नेताओं ने सीधी चेतावनी दी कि अगर पंजाब की सीमाओं की तरह हमें भी दिल्ली की सीमाएं सील करने का मौका मिला तो हम पीछे नहीं हटेंगे. युवा किसान नेता प्रवीण दहिया और अन्य किसान नेता ने बताया कि आज किसान संगठनों के आह्वान पर खरखोदा में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. यह ट्रैक्टर मार्च रोहणा चौक से लेकर एसडीएम कार्यालय तक गया. किसान नेताओं ने कहा, हमारी मांगें स्पष्ट है कि सरकार किसानों को दिल्ली आने दे. 

ये भी पढ़ें: अनशन पर बैठे डल्लेवाल से म‍िलने पहुंचे गृह मंत्रालय के अध‍िकारी, जान‍िए क‍िन मुद्दों पर हुई बात

ट्रैक्टर मार्च में शामिल किसान नेताओं ने कहा, सरकार किसानों को भी बांटने का काम कर रही है. सरकार ने तो धर्म और जात-पात के नाम पर मतदाताओं को बांट दिया. हरियाणा और पंजाब का किसान एक है और अगर हमें आदेश मिला तो जब तक सरकार को कानों कान खबर नहीं होगी, हम दिल्ली को सील कर देगे. जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत खराब है, अगर उनको कुछ हुआ तो उनकी मौत की जिम्मेवार सरकार होगी.

 

POST A COMMENT