तेजस्वी का बड़ा ऐलानबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज धमने वाला है. इस बीच महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार थमने से पहले महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े वादे किए हैं. तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें महिलाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है. इस बार का वोट परिवर्तन का है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. आइए अब जान लेते हैं कि किसानों और महिलाओं के लिए तेजस्वी यादव ने क्या ऐलान किया.
तेजस्वी यादव ने किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया. महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो धान की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी के अलावा प्रति क्विंटल तीन सौ रुपये देंगे. साथ ही गेहूं पर प्रति क्विंटल चार सौ रुपये बोनस दिया जाएगा.
तेजस्वी यादव कहा कि सरकार सरकार बनते ही माई-बहिन मान योजना लागू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को पूरे एक साल का 30 हजार रुपये माताओं-बहनों के खाते में भेजा जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि जीविका दीदियों का जितना शोषण इस सरकार में हुआ है, उनको कुछ नहीं मिला है.उन्होंने कहा कि जीविका दीदी जो कम्युनिटी मोबिलाइजर्स हैं, उनको स्थायी करेंगे और 30 हजार मानदेय करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि जो कैडर (जीविका दीदी) हैं, उनके लिए भी दो हजार रुपये प्रतिमाह देंगे. पांच लाख का बीमा कराएंगे और इंट्रेस्ट माफ करेंगे.
इसके अलावा उन्होंने सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया और कहा कि हम पैक्स के प्रतिनिधियों को भी जनप्रतिनिधि का दर्जा देंगे. तेजस्वी ने यह भी कहा कि पैक्स के प्रबंधकों को मानदेय देने पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने आजतक कोई काम नहीं किया है. जो करना चाहता है, उसे भी नहीं करने देते.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. इसके लिए चुनाव प्रचार 4 नवंबर की शाम पांच बजे थम जाएगा. चुनाव प्रचार थमने से पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में पैसे भेजने की तारीख का ऐलान कर दिया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today