पिछले कई दिनों से जारी अटकलों पर शनिवार को विराम लग गया जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जन सेना पार्टी (जेएसपी) के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया. जन सेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण, दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय अभिनेता हैं. टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने समझौते को रजामंदी के बारे में ऐलान किया. उन्होंने कहा कि गठबंधन आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगा, जो लोकसभा चुनावों के साथ ही होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि तीनों पार्टी की तरफ से एक आधिकारिक संयुक्त बयान जल्द जारी होगा.
कहा जा रहा है कि 17 मार्च को गुंटूर में टीडीपी-भाजपा की संयुक्त रैली होगी. नई दिल्ली में हुई वार्ता सीटों के बंटवारे से जुड़े मसलों को हल करने पर केंद्रित थी. इस मीटिंग में दोनों दलों ने सहयोग करने की इच्छा जताई. टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने इसे देश और आंध्र प्रदेश के लिए जीत की स्थिति करार दिया है.
शनिवार को उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी, बीजेपी और जेएसपी चुनावों में क्लीन स्वीप करेगी. नायडू ने कहा कि उनकी पार्टी, बीजेपी और जेएसपी ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाया है.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने असम में किया वीर लाचित बोरफुकन की मूर्ति का अनावरण, जानिए कौन था यह सैनिक
आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे. कई दिनों से तीनों दलों के नेताओं के बीच बातचीत चल रही थी जो शुक्रवार को फिर शुरू हुई. भाजपा की ओर से गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वार्ता का प्रतिनिधित्व किया. नायडू और अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण अपनी-अपनी पार्टियों की तरफ से शामिल हुए.
टीडीपी साल 2018 तक बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक हिस्सा थी. नायडू ने आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने में केंद्र की विफलता को कारण बताते हुए साल 2018 में गठबंधन तोड़ दिया था. उसे साल 2019 के चुनावों से पहले एक बड़ा राजनीतिक कदम करार दिया गया. लेकिन इस फैसले का टीडीपी पर बुरा असर पड़ा. उस समय से ही नायडू एनडीए में वापसी की कोशिश कर रहे थे.
कोनिडेला पवन कल्याण तेलगु सिनेमा के एक लोकप्रिय अभिनेता हैं. साल 2014 में उन्होंने जन सेना पार्टी की शुरुआत के साथ ही राजनीति में कदम रखा था. वह अपनी खास एक्टिंग के अलावा अपने व्यवहार के लिए भी मशहूर हैं. न सिर्फ आंध्र प्रदेश में बल्कि तेलंगाना और कर्नाटक में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके बीजेपी के साथ जाने से दक्षिण में पार्टी को फायदा हो सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today