पंढेर ने संसद में किसानों के मुद्दे और पुलिस की कार्रवाई पर चर्चा की मांग की, दिल्‍ली कूच पर कही ये बात

पंढेर ने संसद में किसानों के मुद्दे और पुलिस की कार्रवाई पर चर्चा की मांग की, दिल्‍ली कूच पर कही ये बात

बीते दि‍न दिल्‍ली कूच कर रहे प्रदर्शनक‍ारी किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोल दागे. इस पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में 20 किसान घायल हुए हैं. उन्‍होंने सरकार और सांसदों से किसानों के मुद्दे और शंभू बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई पर संसद में चर्चा करने की मांग की है.

Advertisement
पंढेर ने संसद में किसानों के मुद्दे और पुलिस की कार्रवाई पर चर्चा की मांग की, दिल्‍ली कूच पर कही ये बातकिसान नेता सरवन सिंह पंढेर. (फाइल फोटो)

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार को किसानों के मुद्दे और शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई पर संसद में चर्चा कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि संसद हमारा लोकतंत्र का मंदिर है और हम किसानों के मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. संसद में न तो सरकार और न ही विपक्ष ने हमारे मुद्दों को उठाया कि कैसे केंद्रीय बलों ने शंभू बॉर्डर पर निर्दयतापूर्वक व्यवहार किया. शुक्रवार को भारी संख्‍या में किसान केंद्र सरकार से फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्‍य मांगों के लिए दवाब बनाने की योजना के तहत दिल्ली कूच कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे.

'सरकार बातचीत में दिलचस्‍पी नहीं ले रही'

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र सरकार को मुद्दों को सुलझाने के लिए किसानों से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है. उन्‍हें सरकार से बातचीत करने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. पंढेर ने कहा कि सबसे ज्यादा मतदाता किसान और मजदूर समुदाय के हैं. ऐसा लगता है कि संसद में किसानों के बारे में बात करने वाला कोई सांसद नहीं है. पंढेर ने दावा किया कि शुक्रवार को पुलिस की कार्रवाई से 20 किसान घायल हुए हैं. 

कल दिल्‍ली कूच करेंगे किसानों के जत्‍थे

पंढेर ने आगे कहा कि अगर सरकार हमसे बातचीत नहीं करती है तो 101 किसानों का जत्था रविवार को दिल्ली की ओर कूच करेगा. कई किसान संगठन हमारे दिल्ली चलो मार्च का समर्थन कर रहे हैं. किसान सरकार से बातचीत का इंतजार करेंगे, नहीं तो 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा.

ये भी पढ़ें - खाद की कमी पर सरकारी कंपनी NFL का बड़ा बयान, स्टॉक और सप्लाई पर जारी किए आंकड़े 

पंढेर ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि चाहे एनडीए सरकार हो या राज्यों में इंडिया गठबंधन सरकार, किसान खुश नहीं हैं. सभी सरकारों में समस्याएं हैं. पंजाब में भी लोग आम आदमी पार्टी की सरकार के काम से खुश नहीं हैं. पंढेर ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि जब मुद्दा मीडिया में आता है तो वे सिर्फ रोटी सेंकते हैं. जहां तक ​​विपक्ष का सवाल है, अगर कोई बयान देता है तो मैं नहीं कह सकता कि क्या यह उचित नहीं है. लेकिन, जब किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और मुद्दे मीडिया में हैं तो वे केवल किसानों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं. हम उनके एजेंडे में किसानों की चिंता नहीं देख रहे हैं.

हम फसलों की उच‍ित कीमत मांग रहे: पंढेर 

किसान नेता ने कहा कि हम (किसान) सिर्फ अपनी फसलों के लिए उचित मूल्य मांग रहे हैं. किसानों और मजदूरों की स्थिति अच्छी नहीं है. हमारी मांग है कि हमें अपनी फसलों के लिए उचित मूल्य मिले. एक तरफ, सभी कॉर्पोरेट क्षेत्रों को अपने उत्पादों की कीमत तय करने का अधिकार है, दूसरी तरफ, किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. (एएनआई)

POST A COMMENT