खरीफ सीजन की धान उपज को किसानों से खरीदा जा रहा है. देशभर में धान की सरकारी खरीद एमएसपी दर पर की जा रही है. अब झारखंड के किसानों को अगले सीजन में धान की बढ़ी कीमत का फायदा मिल सकता है. दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में धान के एमएसपी को बढ़ाकर 3100 रुपये करने का वादा किया है. सोमवार को रांची पहुंचे पीएम मोदी ने एमएसपी बढ़ोत्तरी के वादे की सराहना की.
झारखंड विधानसभा चुनाव इसी महीने दो चरणों में होने वाला है. इसको लेकर भाजपा ने बीते दिन रविवार को चुनावी संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें किसानों को धान के एमएसपी में बढ़ोत्तरी करने का वादा किया गया है. सोमवार 4 नवंबर को रांची पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड भाजपा ने एक बेहतरीन संकल्प पत्र (घोषणापत्र) पेश किया है, जिसमें गोगो दीदी योजना जैसी पहल का वादा किया गया है, जिसके तहत महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह और 'युवा साथी भत्ता' कार्यक्रम के तहत युवाओं को 2,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि संकल्प पत्र में वादा किया गया है कि रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध होंगे, त्योहारों के दौरान दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे. उन्होंने उल्लेख किया कि तीन लाख सरकारी पद भरे जाएंगे और स्थानीय युवाओं को प्रमुख कंपनियों के साथ इंटर्नशिप करते हुए पीएम पैकेज के तहत 5,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे. पीएम ने कहा कि झारखंड में एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के लिए पीएम आवास योजना के तहत 16 लाख घर बनाए गए हैं. उन्होंने 21 लाख और घर बनाने का वादा किया गया है.
पीएम ने वादा करते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो धान की खरीद 3100 रुपये प्रति क्विंटल की जाएगी. इसके अलावा वन उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. बता दें कि झारखंड भाजपा के संकल्प पत्र में वादा किया गया है कि 'कृषक सुनीति' शुरू की जाएगी, जिसके तहत धान की खरीद की दर को 3,100 प्रति क्विंटल तक बढ़ाया जाएगा. बिना कटनी-छटनी के पूरे वजन का पैसा खरीद के 24 घंटे के भीतर DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा.
केंद्र सरकार ने 2024-25 खरीफ मार्केटिंग सीजन के लिए धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सामान्य कैटेगरी के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय कर रखा है. यानी कि अगर भाजपा की सरकार झारखंड में बनती है तो अगले सीजन में वहां के किसानों को 780 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोत्तरी का लाभ मिल सकता है.
छोटे और सीमांत किसानों और पशुपालकों को आर्थिक मदद देने के लिए कृषि आशीर्वाद योजना शुरू की जाएगी. जिसके तत किसानों और पशुपालकों की भूमि पर 5,000 प्रति एकड़ के लिए 25,000 रुपये तक दिए जाएंगे. भाजपा ने इससे पहले अपनी सरकार के समय झारखंड में कृषि आशीर्वाद योजना को लागू किया था, अब फिर सरकार बनने पर योजना को लागू करने का वादा किया गया है. इसके अलावा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 2030 तक राज्य में सिंचाई क्षेत्र को तीन गुना तक बढ़ाने का भी संकल्प लिया गया है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today