राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद अब पंचायती राज चुनावों की बारी है. निर्वाचन विभाग ने इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्रदेश में 31 अगस्त तक विभिन्न कारणों से खाली हुए पदों पर उपचुनाव होने हैं. प्रदेश में बीते 6 महीने से कई जगहों पर चुनाव पेंडिंग चल रहे थे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नारायण सिंह ने बताया कि राजस्थान में प्रधान के एक, पंचायत समिति सदस्य के सात, सरपंच के 20 एवं पंच के 265 पदों पर उपचुनाव होने हैं. इसके अतिरिक्त 24 उपसरपंचों के रिक्त पदों पर भी उपचुनाव कराए जाने हैं. जारी कार्यक्रम के अनुसार राज्य में सात पंचायत समिति सदस्यों के खाली स्थानों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 30 दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी. नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा एक जनवरी 2024 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसी दिन चुनाव प्रतीकों का आवंटन होगा. साथ ही उम्मीदवारों की सूची भी इसी दिन आएगी.
पंचायत समिति चुनानों के लिए वोटिंग 10 जनवरी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं, मतगणना 11 जनवरी को सुबह नौ बजे से पंचायत समिति मुख्यालय में की जाएगी.
प्रदेश में एक पद पर प्रधान के लिए उपचुनाव होने हैं. इसके तहत 12 जनवरी 2024 को बैठक के लिए नोटिस दिया जाएगा और सुबह 10 बजे बैठक शुरू होगी. नाम निर्देशन पत्र 11 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे तथा 11:30 बजे तक इनकी संविक्षा की जाएगी. वहीं, उम्मीदवार दोपहर एक बजे के बाद अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा, आवश्यक होने पर मतदान 3 बजे से सायं 5 बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सरकार मेट्रो स्टेशनों पर चावल-दाल और आटा बेचेगी, बाजार भाव से सस्ती कीमत में बिक्री के लिए स्टोर खुलेंगे
बाकी उपचुनावों के लिए सरपंच और पंच के लिए उपचुनाव के लिए बैठक का नोटिस 11 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा. बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी. नाम निर्देशन पत्र 11 बजे तक प्रस्तुत किए जाएंगे. इनकी संवीक्षा 11:30 बजे तक हो जाएगी. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. जरूरी होने पर मतदान दोहपर 12 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा.
ये भी पढे़ं- Rajasthan Election Results: कौन है सीएम फेस? दावे ही दावे, सच सिर्फ दिल्ली जानती है
वहीं, वोटिंग के तुरंत बाद मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी. बता दें कि उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचरण संहिता के प्रावधान लागू हो जाएंगे, जो चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today