किसानों की कर्जमाफी पर महाराष्ट्र सरकार का यू टर्न, 31 मार्च तक बकाया चुकाने का फरमान जारी

किसानों की कर्जमाफी पर महाराष्ट्र सरकार का यू टर्न, 31 मार्च तक बकाया चुकाने का फरमान जारी

महाराष्ट्र सरकार द्वारा कर्जमाफी का वादा पूरा न करने से किसानों में निराशा है. चुनाव के समय किए गए वादों और वास्तविकता में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. अब किसानों को खुद ही अपनी वित्तीय योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा.

Advertisement
किसानों की कर्जमाफी पर महाराष्ट्र सरकार का यू टर्न, 31 मार्च तक बकाया चुकाने का फरमान जारीपवार ने किसानों से समय पर किस्तें चुकाने की अपील की

महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान किसानों की कर्जमाफी का वादा किया गया था, लेकिन अब चुनाव जीतने के बाद सरकार अपने वादे से पीछे हट गई है. उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने साफ कर दिया है कि किसानों का कर्ज माफ करना संभव नहीं होगा. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे 31 मार्च से पहले बैंक का बकाया चुका दें.

कर्जमाफी की उम्मीद पर पानी

बारामती तालुका के मालेगांव सहकारी चीनी कारखाने द्वारा आयोजित किसानों की बैठक में अजित पवार ने कहा, "31 मार्च तक अपने फसल ऋण का भुगतान कर लें. चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि वे ऋण माफ करेंगे, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं हो रहा है."

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने 7 लाख 20 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जिसमें 65 हजार करोड़ रुपये की बिजली माफी दी गई है. किसानों को बिजली बिल में छूट जरूर दी गई है, लेकिन इसका भुगतान सरकार को करना होगा. इसके अलावा, लड़की बहन योजना के लिए 45,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें: गर्मी में इन 14 फसलों के जादुई मेल से बिना खाद मिलेगी बंपर उपज, जानिए कैसै?

सरकार की आर्थिक मजबूरी

अजित पवार ने बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और उनके ऋण पर ब्याज चुकाने के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता है. इसके अलावा, सड़क, पानी, बुनियादी ढांचे और स्कूलों के लिए भी करोड़ों रुपये चाहिए. इस वित्तीय स्थिति को देखते हुए किसानों का कर्जमाफ करना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में बिहार आ रहे गृह मंत्री, सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

फसल ऋण पर ब्याज की राहत

हालांकि, सरकार ने किसानों को कुछ राहत दी है. अजित पवार ने बताया कि किसानों द्वारा लिए गए फसल ऋण की ब्याज राशि, जो 1,200 करोड़ रुपये है, वह बैंकों को हस्तांतरित कर दी गई है. इससे किसानों को ब्याज के बोझ से थोड़ी राहत मिलेगी.

अब क्या करें किसान?

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस साल और अगले साल लिए गए ऋण को समय पर चुकाना होगा. ऐसे में किसानों को जल्द से जल्द अपने कर्ज का भुगतान करने की योजना बनानी चाहिए ताकि वे किसी अतिरिक्त आर्थिक संकट में न फंसें.

POST A COMMENT