NSC: खरीफ में खेती के लिए बेस्ट है प्याज की ये वैरायटी, यहां मिलेगा ऑनलाइन बीज

NSC: खरीफ में खेती के लिए बेस्ट है प्याज की ये वैरायटी, यहां मिलेगा ऑनलाइन बीज

Onion Farming: अगर आप इस खरीफ सीजन किसी नकदी फसल की खेती करना चाहते हैं तो आपके लिए प्याज की खेती बेस्ट है. बता दें कि किसानों के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन प्याज की बेस्ट किस्मों के बीज बेच रहा है.

Advertisement
खरीफ में खेती के लिए बेस्ट है प्याज की ये वैरायटी, यहां मिलेगा ऑनलाइन बीजप्याज की खेती

बरसात आते ही किसान खरीफ प्याज की खेती में जुट जाते हैं. दरअसल, प्याज एक नकदी फसल है, इसलिए इसकी खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज की मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है. वहीं, प्याज के बगैर खाने का टेस्ट भी फीका रह जाता है. प्याज की खेती देश के कई राज्यों में होती है. साथ ही प्याज में कई पौष्टिक और औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. ऐसे में अगर आप इस बरसात यानी खरीफ सीजन में प्याज की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म 'AFLR' के बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से प्याज के बीज को ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

प्याज की किस्म की खासियत

  • AFLR किस्म के प्याज का रंग लाल होता है.
  • इस किस्म को भंडारण के किसी लिए विशेष स्थान की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • इस किस्म का एक प्याज 70 से 80 ग्राम तक का होता है.
  • वहीं इसकी फसल 120-125 दिनों में तैयार हो जाती है.
  • साथ ही एक हेक्टेयर में कम से कम 200 से 300 क्विंटल तक की पैदावार देती है.

यहां से खरीदें प्याज के बीज

  • राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्याज की उन्नत किस्म AFLR का बीज बेच रहा है.
  • इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
  • यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे.
  • किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

बीज की कितनी है कीमत

  • अगर आप भी प्याज की AFLR किस्म की खेती करना चाहते तो ये सस्ते में मिल जाएगा.
  • AFLR किस्म के बीज का एक किलो का पैकेट फिलहाल 2200 रुपये में मिल जाएगा.
  • साथ ही इस बीच को खरीदने पर एक जैकेट फ्री में मिलेगा.
  • बता दें कि ये ऑफर मात्र 24 जुलाई तक ही है.
  • इसे खरीद कर आप आसानी से प्याज की खेती कर सकते हैं और बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

इस तरह करें प्याज की खेती

  • जुलाई के आखिरी सप्ताह से किसान प्याज की 'AFLR' किस्म के बीज की बुवाई कर सकते हैं.
  • इस प्रक्रिया में प्याज की बुवाई करते समय क्यारी को ऐसी जगह पर बनाएं जहां पूरे दिन धूप रहे और देखभाल करना आसान हो.
  • साथ ही क्यारी की लंबाई तीन मीटर, चौड़ाई एक मीटर और ऊंचाई 15 से 20 सेमी होनी चाहिए.
  • इस विधि से खेती करने में बुवाई से पहले क्यारियों में 20 से 25 किलो सड़ी हुई गोबर और मिश्रित खाद का उपयोग करें.
  • इसके बाद तैयार की गई क्यारियों में प्याज के बीज की बुवाई करें. 
POST A COMMENT