MP Budget 2024: कृषि मंत्री की योजना पर 26560 करोड़ खर्च होंगे, एमपी सरकार 4000 करोड़ के पीएम आवास देगी, बजट की घोषणाएं पढ़ें

MP Budget 2024: कृषि मंत्री की योजना पर 26560 करोड़ खर्च होंगे, एमपी सरकार 4000 करोड़ के पीएम आवास देगी, बजट की घोषणाएं पढ़ें

मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है. बजट में सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. पीएम आवास योजना के तहत राज्य सरकार 4 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Advertisement
MP Budget 2024: कृषि मंत्री की योजना पर 26560 करोड़ खर्च होंगे, एमपी सरकार 4000 करोड़ के पीएम आवास देगी, बजट की घोषणाएं पढ़ें मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट 16 फीसदी बढ़ाया है.

मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है. मध्यप्रदेश के बजट 2024-25 में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार ने 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया है. बजट में सरकार ने कृषि क्षेत्र, ग्रामीण विकास, महिला, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत मोटी रकम खर्च करने की घोषणा की है. इस कड़ी में पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. जबकि, 30 करोड़ मृदा सरंक्षण के लिए और पशुपालकों और गौशालाओं  के लिए 590 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा दुग्ध उत्पादकों के विकास और प्रोत्साहन के लिए मध्य प्रदेश सरकार वित्त वर्ष के दौरान 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी. 

फसल बीमा योजना के लिए 2 हजार करोड़ का बजट तय

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा के मॉनसून सत्र में मध्यप्रदेश का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने दावा किया कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय 11 गुना हो गई. मध्य प्रदेश में 2 करोड़ 30 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि बंपर उपज के लिए मिट्टी की पोषकता बढ़ाने के लिए 30 करोड़ मृदा सरंक्षण पर खर्च किए जाएंगे. 

आवास योजना पर 4 हजार करोड़ खर्च होंगे 

पीएम आवास योजना के तहत राज्य सरकार लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2024-25 में 4000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों और गौशालाओं के विकास के लिए 590 करोड़ रुपये खर्च करेगी. जबकि, दुग्ध उत्पादकों के प्रोत्साहन के लिए 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 

शिवराज सिंह चौहान की योजना पर बरसा पैसा  

वित्त मंत्री ने पूर्व सीएम और वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रमुख योजना लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना पर जमकर बजट दिया है. दोनों योजनाओं के लिए 26560 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट में 81 प्रतिशत की वृद्धि. 560 करोड़ रुपए का प्रावधान. 
 

Image

सड़क परियोजनाएं, इंदौर समेत कई शहरों में ई-बसें चलेंगी 

वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी 5 वर्षों में एक्सप्रेस-वे के नेटवर्क के माध्यम से 299 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ, 900 किलोमीटर का नर्मदा प्रगति पथ, 676 किलोमीटर के विंध्य एक्सप्रेस -वे, 450 किलोमीटर का मालवा निर्माण विकास पथ, 330 किलोमीटर का बुंदेलखंड विकास पथ एवं 746 किलोमीटर का मध्य भारत विकास पथ के कार्य प्रस्तावित है. मध्य प्रदेश सरकार सिंहस्थ के लिए उज्जैन आने वाले सभी मार्ग 4 लेन अथवा 8 लेन करेगी. इंदौर, भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर, उज्जैन और सागर में 552 ई-बसें चालई जाएंगी. 

मध्य प्रदेश सरकार के बजट की बड़ी घोषणाएं 

  1. मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लाया गया है.
  2. गृह विभाग के लिए 11 हजार 292 करोड़ रुपए का प्रावधान 
  3. पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती होगी 
  4. पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ रुपए
  5. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़
  6. वन एवं पर्यावरण के लिए 4 हजार 725 करोड़
  7. स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 21 हजार 144 करोड़ रुपए का प्रावधान
  8. नर्मदापुरम, शहडोल, बालाघाट, सागर और मुरैना में खुलेंगे आयुर्वेद अस्पताल

सिंचाई के लिए केन-बेतवा, पार्वती-चंबल को मंजूरी

  1. सिंचाई के लिए 13596 करोड़ खर्च होंगे. 
  2. केन बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती चंबल परियोजना के लिए भी प्रावधान.
  3. ऊर्जा के लिए 19000 करोड़ बजट तय किया गया है. 
  4. मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए डिंडोरी में श्री अन्न्न अनुसंधान केंद्र खुलेगा.
  5. 2024-2025 को गौ वंश रक्षा वर्ष मनाएंगे.
  6. गौ वंश के लिए बजट में तीन गुना वृद्धि. 250 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  7. दूध उत्पादन बोनस के लिए 150 करोड़ का प्रावधान.
  8. स्वास्थ्य के लिए 34 प्रतिशत अधिक बजट का प्रावधान. बजट 2024-25 में स्वास्थ्य के क्षेत्र में 21,444 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  9. महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट में 81 प्रतिशत की वृद्धि. 560 करोड़ रुपए का प्रावधान. 
  10. नीमच, सिवनी और मंदसौर में इसी साल मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT